
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023


-
लेकिन एक इंटरव्यू में गोविंदा ने शॉकिंग खुलासा किया था. गोविंदा ने सलमान को लेकर कहा था कि वे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, फिल्म चल रही थी तभी सलमान खान का फोन उन्हें आया और उन्हें सीधा कह दिया गया कि वो फिल्म छोड़ दो मैं कर रहा हूं.
ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि जुड़वा थी. गोविंदा ने बताया था- 'मैं जुड़वा कर रहा था. तो एक दिन सलमान खान ने मुझे फोन लगाया, रात के तीन बजे थे. मुझे बोलते चीची भैया आप कितने हिट हो गए यार. मैंने कहा क्यों क्या हो गया? बोले नहीं वो पिक्चर आप कर रहे हैं जो जुड़वा वो आप बंद कर दीजिए. वो मुझे दे दीजिए. डायरेक्टर भी आपको मुझे देना पड़ेगा. प्रोड्यूसर भी मैंने आपका ले लिया है साजिद नाडियाडवाला.'
गोविंदा ने बताया कि- 'चलती फिल्म ठहरा दी गई थी, शूटिंग रुकवा दी गई थी और वो सलमान को दे दी गई थी.'
बता दें, साल 2007 में गोविंदा और सलमान एक बार फिर साथ नजर आए थे. हालांकि स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. डेविड धवन की ये फिल्म हिट हुई थी. भास्कर दिवाकर चौधकरी और प्रेम की जोड़ी ने लोगों को खूब हंसाया था.
लेकिन इसके बाद गोविंदा ने सलमान पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने गोविंदा का स्टारडम छीन लिया था. वहीं ऐसा भी हुआ था जब गोविंदा ने सलमान की तारीफ की थी और कहा था कि सलमान ने उन्हें इंडस्ट्री में फिर काम दिलाया. उन्होंने कहा था कि बुरे वक्त में सलमान खान ने उनका साथ दिया था.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें