- Rules Changing in Sep 2023: सितंबर में बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

Rules Changing in Sep 2023: सितंबर में बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें

Rules Changing in Sep 2023: सितंबर में बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें

Money Changes from September 2023: सितंबर 2023 में क्रेडिट कार्ड से लेकर फ्री आधार अपडेट तक कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं जो आम लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे. आइए हम आपको इन चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

अगर आप अपना आधार फ्री में अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास यह आखिरी मौका है. UIDAI ने 14 सितंबर तक फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है.

 पहले यह सुविधा को 14 जून तक के लिए ही थी जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया है. ऐसे में आप फ्री में अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स बिना शुल्क के अपडेट करवा सकते हैं.


2,000 रुपये के नोटों को बदलने की डेडलाइन भी 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है. ऐसे में आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके जल्द से जल्द 2000 रुपये के नोट बैंक में बदल दें.अगर आपने किसी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर रखा है तो 30 सितंबर तक आधार और पैन जरूर लिंक कर लें. वरना बाद में ऐसे खातों को निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा.

अगर आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो 30 सितंबर के भीतर इस काम को पूरा कर लें. बिना नॉमिनेशन वाले खाते को सेबी निष्क्रिय घोषित कर देगा.अगर आपके पास एक्सिस बैंक का Magnus क्रेडिट कार्ड है तो जान लें इसके नियम और शर्तों में अगले महीने से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. 

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को स्पेशल छूट का लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही 1 सितंबर से नई कार्डधारकों को सालाना फीस के रूप में 12,500 रुपये और जीएसटी देना होगा. वहीं पुराने ग्राहकों को 10,000 और जीएसटी ही देना होगा.

अगर आप एसबीआई की वीकेयर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए आखिरी मौका है. इस खास स्कीम की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है.

 इस स्कीम का लाभ केवल सीनियर सिटीजन उठा सकते हैं. ऐसे में उन्हें आम लोगों के तुलना में 5 से 10 साल की एफडी पर 100 बेसिस प्वाइंट का लाभ मिलता है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...