बुधवार, 2 अगस्त 2023
Ragesh Bapat: दुबई के अस्पताल में भर्ती हैं राकेश बापट, ICU से दिया अपना हेल्थ अपडेट, बीमारी जान दुखी हुए फैंस
मुंबई. 'बिग बॉस ओटीटी 1' फेम और बॉलीवुड एक्टर राकेश बापट ने की तबीयत खराब हो गई है. वह अस्पताल में भर्ती हैं. वह आईसीयू में एडमिट है. उन्होंने अपनी बीमारी का कारण बताया है. इससे पहले उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ देखा गया था.
उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई थी. राकेश की यह तस्वीर देख उनके फैंस हैरान थे और उनकी सलामती की दुआ करने लगे थे. उनके चाहने वाले और फैंस उन्हें मैसेज और कॉल कर उनका हाल जानने की कोशिश कर रहे थे. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी और अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया.
राकेश बापट ने अपना हेल्थ अपडेट बताने के लिए एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. वीडियो में उन्हें अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है. उन्होंने मरीजों वाले कपड़े पहने हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह दुबई में एक शूटिंग कर रहे थे. उन्हें हीट स्ट्रोक हो गया. यहां काफी गर्मी पड़ रही है. शूटिंग के दौरान उन्हें बुखार और कंपकंपी चढ़ गई.
राकेश बापट ने आगे बताया कि उन्हें ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत होने लगी थी. देखते ही देखते उनकी हालत बिगड़ने लगी थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उनका बीमारी से संबंधित ईलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि वह अभी यूएई में ही है और उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है. उन्होंने प्रार्थना करने के लिए फैंस का आभार भी जताया.
बता दें, राकेश बापट को 2021 में किडनी में पथरी की बीमारी के कारण अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। तब वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा थे लेकिन उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वह बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे. इस शो से भी वह एविक्ट हो गए थे. बिग बॉस ओटीटी के दौरान उनकी बॉन्डिंग शमिता शेट्टी के साथ बन गई थी.
बाद में, दोनों को लेकर रिलेशनशिप की चर्चा भी शुरू हुई. बिग बॉस ओटीटी से जब शमिता बाहर निकलीं, तो उन्हें राकेश के साथ कई मौके पर देखा गया था. यहां तक शमिता के भांजे यानी शिल्पा शेट्टी के बेटे के बर्थडे पर राकेश बापट शामिल हुए थे. दोनों की रिलेशनशिप की चर्चा तेज हो रही थी. लेकिन दोनों इन्हें अफवाह मात्र बताया.
एक टिप्पणी भेजें