कार्यक्रम में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक लघु फिल्म और दो वीडियो शो दिखाए गए और अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. एम. गामीत, सामान्य अस्पताल आहवा के अधीक्षक डॉ. मितेश कुनबी, आरसीएचओ डॉ. संजय शाह भी उपस्थित थे। अवसर के अनुरूप भाषण प्रस्तुत किये गये। जिला पंचायत स्वास्थ्य अध्यक्ष श्रीमती हेतलबेन चौधरी, आरएमओ श्री डॉ. रितेश ब्रह्मभट्ट, जिला गुणवत्ता अधिकारी श्री डॉ. डी.के शर्मा, वघई तालुका स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. स्वाति पवार, आहवा तालुका स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ.अनुराधा गामीत, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल मंजूबेन गामीत एवं नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। विद्यालय स्वास्थ्य सहायक श्री भरतभाई कुँवर ने कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
डांग जिले में महिला सुरक्षा दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्वारा "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" विषय के तहत PC & PNDT अधिनियम पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।
01/08/2023 से 7/8/2023 तक आयोजित "नारी वंदन सप्ताह" के तहत "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" दिवस के तहत 2/8/2023 को सामान्य अस्पताल, आहवा में PC & PNDT अधिनियम कार्यशाला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में सामान्य अस्पताल आहवा, महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय, नर्सिंग कॉलेज आदि के अधिकारियों ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. एच. एम. गामीत ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का उद्देश्य प्रस्तुत किया। श्री डॉ.एच.एम.गामीत ने बेटी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और समाज में बेटी की महत्वकांक्षा के बारे में बताया।
एक टिप्पणी भेजें