Nitin Desai Recorded Suicide Note: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के बाद हर कोई उनके खुदकुशी करने की वजह जानना चाहता है.उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनकी जान जाने की वजह फंदा लगाया जाना बताई गई है.
हालांकि अभी पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट आना बाकी है.फिलहाल पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.
नितिन ने अपनी जान लेने से पहले एक रिकॉर्डेड सुसाइड मैसेज छोड़ा था जिसमें उन्होंने 4 लोगों के नाम लिए हैं जिन्होंने शायद उन्हें खुदकुशी करने पर उकसाया है. बता दें कि शुरूआती जांच के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि नितिन देसाई फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे.
4 लोगों के नाम लेकर किया बड़ा इशारा!
पुलिस नितिन के बिजनेस से जुड़े उन पहलुओं पर जांच कर रही है जिसके चलते मजबूर होकर आर्ट डायरेक्टर ने मौत को गले लगा लिया. नितिन देसाई की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 2 अगस्त, बुधवार को करीब 4 बजे सुबह आत्महत्या की.अपनी जान लेने से पहले नितिन ने एक रिकॉर्डेड सुसाइड मैसेज छोड़ा था जिसमें उन्होंने 4 लोगों के नाम लिए हैं. कहा जा रहा है कि नितिन के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे इनका हाथ हो सकता है.
250 करोड़ के कर्ज तले दबे थे आर्ट डायरेक्टर
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो जिन 4 लोगों के नाम नितिन ने अपनी रिकॉर्डिंग में लिए हैं, इन सभी के नम्बर नितिन के मोबाईल में सेव हैं. इस सिलसिले में फॉरेंसिक टीम उनके फोन से सबूत खंगालने में जुटी है. खबरों के मुताबिक नितिन के ऊपर 250 करोड़ का कर्ज था. आईएएनएस की एक रिपोर्ट की मानें तो उनकी पत्नी नैना और उनकी कंपनी ने साल 2016 में 150 करोड़ का लोन लिया था. उसके बाद साल 2018 में भी उन्होंने 31 करोड़ का लोन लिया था. समय पर लोन न चुकाने के चलते उनपर बोझ बढ़ता गया और उनपर 252 करोड़ का कर्ज चढ़ गया.
4 अगस्त को होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि नितिन देसाई ने अपने एनडी स्टूडियो में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी. अब 4 अगस्त को उनके स्टूडियो प्रीमिसिस में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें