- Nikki Tamboli Birthday: छोटे पर्दे पर खतरों से खेल चुकी हैं निक्की तंबोली, जानें अपने बर्थडे पर क्यों नहीं काटती हैं केक? | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 21 अगस्त 2023

Nikki Tamboli Birthday: छोटे पर्दे पर खतरों से खेल चुकी हैं निक्की तंबोली, जानें अपने बर्थडे पर क्यों नहीं काटती हैं केक?

Nikki Tamboli Birthday: छोटे पर्दे पर खतरों से खेल चुकी हैं निक्की तंबोली, जानें अपने बर्थडे पर क्यों नहीं काटती हैं केक?

Nikki Tamboli Unknown Facts: 21 अगस्त 1996 के दिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जन्मी निक्की तंबोली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी बोल्डनेस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली निक्की अपने बर्थडे पर केक नहीं काटती हैं.

बर्थडे स्पेशल में हम आपको इसकी वजह बता रहे हैं. साथ ही, उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.

कम उम्र में शुरू कर दिया था काम

निक्की तंबोली ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में बतौर मॉडल शुरू कर दी थी. जब वह महज 21 साल की थीं, उस वक्त उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया. वह कई फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं और तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि निक्की तंबोली ने साल 2019 के दौरान 'चिकती गदिलो चिताकोटुडु' फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'तिप्पारा मीसम' और 'कंचना 3' आदि फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

खतरों की खिलाड़ी भी बन चुकी हैं निक्की तंबोली

टीवी की दुनिया में भी निक्की तंबोली अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. दरअसल, वह फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 14 में शरीक हुई थीं और सेकेंड रनरअप बनने में कामयाब रहीं. इसके अलावा वह रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि निक्की का नाम प्रतीक सहजपाल के साथ जुड़ा था. बिग बॉस 15 के दौरान निक्की तंबोली ने कहा था कि उन्हें प्रतीक पसंद हैं. इसके बाद दोनों टीवी शो खतरा-खतरा में भी नजर आए थे.

बर्थडे पर नहीं काटती हैं केक

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि निक्की तंबोली अपने बर्थडे पर केक नहीं काटती हैं. दरअसल, इसका ऐलान उन्होंने साल 2021 के दौरान किया था. बता दें कि मई 2021 के दौरान निक्की तंबोली के छोटे भाई का निधन हो गया था. वह काफी ज्यादा बीमार थे. इसके बाद निक्की ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि मैंने हाल ही में अपने भाई को खो दिया है. मैं सभी निक्कियंस, फैंस और दोस्तों से गुजारिश करूंगी कि मेरे जन्मदिन पर मुझे केक या पेस्ट्री न भेजें, क्योंकि मैंने तय किया है कि मैं अगले कई साल तक अपने बर्थडे पर केक नहीं काटूंगी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...