गुरुवार, 10 अगस्त 2023
चुराचांदपुर में तीन मई को हुए एक सामूहिक दुष्कर्म मामले में बिष्णुपुर महिला थाने में एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह एफआईआर 9 अगस्त को एक पीड़ित मैतेई महिला ने दर्ज कराई है।
पीड़ित मैतेई महिला ने एफआईआर रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि 3 मई को कुकी समुदाय के कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस समय उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया, जब वह और अन्य लोग चुराचांदपुर में अपने घरों से भागने की कोशिश कर रहे थे।
एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पीड़ित महिला की मेडिकल जांच भी करायी गयी है। इसके बाद महिला थाना बिष्णुपुर ने एफआईआर को आगे की जांच के लिए चुराचांदपुर थाने को भेज दिया है।यह केस आईपीसी की धारा 376-डी/354/120-बी/34 के तहत दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें