थाना दौराला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 250/23 धारा 302 भादवि में थाना पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. युसुफ पुत्र नजीर निवासी ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जनपद मेरठ 2. साहिल पुत्र सहाबुद्दीन नि0 न्यू गार्डन कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को दिनाँक 03.08.2023 में सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के सामने स्थित रेलवे क्रोसिंग के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना कारित करने में प्रयुक्त बल्ली का टुकडा व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. युसुफ पुत्र नजीर निवासी ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जनपद मेरठ ।
2. साहिल पुत्र सहाबुद्दीन नि0 न्यू गार्डन कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 250/23 धारा 302 भादवि थाना दौराला ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक बल्ली का डंडा खून लगा हुआ ।
2. एक मोटरसाइकिल आर वन फाईव रजि0 नं0 UP 15 BQ 2241.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1 एसएचओ श्री संजय कुमार शर्मा थाना दौराला, मेरठ ।
2 है0का0 1390 रवि मलिक थाना दौराला, मेरठ ।
3 का0 2726 अनुज कुमार थाना दौराला, मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें