- Meerut:पुलिस द्वारा पशुओं को सल्फास खिलाकर मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमन्चा व सल्फास की गोली बरामद | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 13 अगस्त 2023

Meerut:पुलिस द्वारा पशुओं को सल्फास खिलाकर मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमन्चा व सल्फास की गोली बरामद

 थाना परीक्षितगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0 224/2023 धारा 429 भादवि व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त जुबैर पुत्र हनीफ निवासी मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ को दिनांक 12.08.2023 को द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामनगर मंदिर के पास परीक्षितगढ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त सहअभियुक्तगणो के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर भैस/गाय को बंधा देखकर सल्फास की टेबलेट को रोटी के अन्दर रखकर रोटी का रोल बना देता है और उस पर रबर बैंड चढाकर उसके सामने फेंक देता है और चला जाता है रोटी को जानवर द्वारा खाने के 24 घंटे के अन्दर जानवर की मृत्यु हो जाती है और अभियुक्त के अन्य साथी जानवर के मालिक से मिलकर उसे उठा ले जाते है और उसकी खाल को बाजार में बेच देते है तथा ताजा जानवर के मरने से उसके मांस को भी होटलो में सप्लाई कर देते है । इनका एक संगठित गिरोह रहता है और यह अपना आर्थिक लाभ कमाते है । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ-साथ जानवर को खिलाने वाला सल्फास बरामदगी हुआ है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

जुबैर पुत्र हनीफ निवासी मौ0 मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ ।

बरामदगी का विवरणः-

1. एक अदद तमंचा 315 बोर ।

2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

3. एल्मुनियम की डिब्बी जिसमें FUMIGANT INSECTICIDE ALUMINIUM SALPHOS की कुल 08 गोली ।

आपराधिक इतिहासः- 

1. मु0अ0स0388/2020 धारा 411/414 भादवि थाना इंचौली जनपद मेरठ ।  

2. मु0अ0स0 390/2020 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 थाना इंचौली मेरठ । 

3. 731/2018 धारा 379/411 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।

4. मु0अ0स0 0016/2022 धारा 379/411 थाना किठौर जनपद मेरठ ।

5. मु0अ0स0 0076/2021 धारा 414/420 भादवि थाना दौराला मेरठ ।

6. मु0अ0स0 008/2021 धारा 392/411 भादवि थाना बृहमपुरी मेरठ ।

7. मु0अ0स0 433/2020 धारा 294 भादवि थाना भावनपुर मेरठ ।

8. मु0अ0स0 334/2022 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 थाना मवाना मेरठ ।

9. मु0अ0स0 335/2022 धारा 414/465 भादवि थाना मवाना मेऱठ ।

10. मु0अ0स0 0309/2020 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

11. मु0अ0स0 343/18 धारा 379/411 थाना सदर बाजार मेरठ ।

12. 003/2023 धारा 25/3 शस्त्र अधि0 थाना भोपा मुजफ्फरनगर । 

13. मु0अ0स0 0240/22 धारा 392/411/414 भादवि थाना भोपा मुजफ्फरनगर ।

14. मु0अ0स0 224/2023 धारा 429 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 ।

15. मु0अ0स0 226/2023 धारा 429 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 ।

16. मु0अ0स0 229/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना परीक्षितगढ मेरठ । 

17. मु0अ0स0 224/2023 धारा 429 भादवि0 व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना परीक्षितगढ मेरठ ।

18. मु0अ0स0 226/2023 धारा 429 भादवि0 व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम व थाना परीक्षितगढ मेरठ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. थानाध्यक्ष श्री पंकज कुमार सिंह थाना परीक्षितगढ मेरठ ।

2. उ0नि0 श्री अनुज कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ ।

3. का0 2959 पवन कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ ।

4. का0 2832 अजय कुमार थाना परीक्षितगढ मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...