आज दिनांक 07.08.2023 को थाना जानी पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जनपद मेरठ में बन रही नई माल गाडी रेलवे लाईन से विभिन्न तारीखो में चोरो द्वारा चोरी किये गये सामान (कॉपर वायर, फास्टरनर, कडी आदि) के सम्बन्ध में थाना जानी जनपद पर पंजीकृत मु0अ0सं0-100/2023 धारा 379/427/411 भादवि एवं मु0अ0सं0 208/2023 धारा 379/411 भादवि व 150 रेलवे एक्ट 1989 में वांछित दो अभियुक्तगण को भोला रोड पर रेलवे ब्रिज के पास से समय 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही कर दोनों अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1-उस्मान पुत्र अनवर निवासी अट्टा चिन्दौडी थाना रोहटा जनपद मेरठ।
2- इनाम उर्फ इमरान पुत्र कय्यूम निवासी उपरोक्त।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 यतेन्द्रपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ
2. का0 925 राघवेन्द्र थाना जानी जनपद मेरठ
3. का0 3260 पुष्पेन्द्र अत्री थाना जानी जनपद मेरठ
एक टिप्पणी भेजें