मेरठ, 09 अगस्त, 2023 | प्रबन्ध निदेशक महोदया, श्रीमती चैत्रा वी. के निर्देशन में आज डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अन्तर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' एवं 'हर घर तिरंगा' अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री एस0के0 पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन), श्री एल०के० गुप्ता वरिष्ठ सलाहकार एवं वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मियों की उपस्थिति में हुआ ।
इस अवसर पर श्री एस0के0 पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन) ने कहा कि आज हम 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अन्तर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' एवं 'हर घर तिरंगा' अभियान के सम्बन्ध में पंच- प्रण की शपथ लेने के लिए उपस्थित हुए है। शपथ सभी नागरिकों में स्वाधीनता की भावना विकसित करने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने का काम करेगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये श्री ए०के० त्यागी अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय) द्वारा बताया गया कि अमृत काल के पंच प्रण है। 1. विकसित भारत का लक्ष्य, 2, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, 3. अपनी विरासत पर गर्व, 4. एकता और एकजुटता, 5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना ।
- सभी कर्मियों की उपस्थिति में शपथ ली गयी कि "मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा।
- मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा ।
- मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा । "
शपथ समारोह में डिस्कॉम मुख्यालय के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी एवं अधिकारीकगण उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें