सोमवार, 21 अगस्त 2023
दिनांक 19.08.2023 को थाना परतापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड व सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान कलंजरी तिहारे के पास से एक अभियुक्त सुनील पुत्र इन्द्रपाल निवासी कलंजरी थाना जानी मेरठ को फर्जी नम्बर प्लेट (नं0 DL11SG2434) लगी चोरी की एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना परतापुर पर मु0अ0सं-319/2023 धारा 411/414/482 भादवि पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को समय मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. सुनील पुत्र इन्द्रपाल निवासी कलंजरी थाना जानी मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक CD-DELUX मोटर साईकिल फर्जी नम्बर प्लेट (नं0 DL11SG2434)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1.मु0अ0सं0 630/14 धारा 379 भादवि थाना टीपीनगर मेरठ।
2.मु0अ0सं0 319/23 धारा 411/414/482 भादवि थाना परतापुर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री विष्णु सिह थाना परतापुर
2. है0का0 967 कैलाश थाना परतापुर
3. का0 257 राहुल थाना परतापुर
4. एचजी काशी थाना परतापुर
एक टिप्पणी भेजें