जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा 522/22 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम व 3/4 एम एम एक्ट में वांछित अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र शकील निवासी गली नं0 09 चमडा पैठ हाल निवासी आम का पेड़ फतेहउल्लापुर रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ को चमठा पैठ गली नं0 14 जाकिर कालोनी से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
मुजम्मिल पुत्र शकील निवासी गली नं0 09 चमडा पैठ हाल निवासी आम का पेड़ फतेहउल्लापुर रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 522/22 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 व 3/4 एमएम एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री दिनेशपाल सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ।
2. है0का0 1769 आशु कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ।
3. का0 1920 मोहित कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें