दिनांक 03/04.08.2023 की रात्रि में समय करीब 12.25 बजे थाना प्रभारी हस्तिनापुर मय पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान गणेशपुर से रानी नगला को जा रहे रजवाहे की पटरी के किनारे जा रही पक्की सड़क के पास जंगल में मोटर साइकिल सवार बदमाश को टॉर्च की रोशनी डालकर रोका गया तो बदमाश द्वारा मोटर साइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया गया, परंतु मोटर साइकिल असंतुलित होकर फिसलकर गिर जाने के कारण बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अपने पास लिए तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान कोशेन्द्र पुत्र विधिचंद निवासी साधुओं वाली नगली थाना दौराला जनपद मेरठ हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस एवं एक कैलीबर-115 बाइक बिना नंबर बरामद हुई है। अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी अस्पताल मवाना भेजा गया है।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का नाम पता-
1. कोशेन्द्र पुत्र विधिचंद निवासी साधुओं वाली नगली थाना दौराला जनपद मेरठ।
बरामदगी-
1. एक तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस
2. एक कैलीबर-115 बाइक बिना नंबर
गिरफ्तार बदमाश कोशेन्द्र द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 23.07.2023 को कस्बा हस्तिनापुर में मखदुमपुर कॉलोनी में ग्राम पाली के अरविंद और सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, इस घटना में अभियुक्त द्वारा बरामद तंमचे व बाइक का प्रयोग किया गया था तथा जो मोटर साइकिल बदमाश से बरामद हुई है, इसी मोटर साइकिल कैलीबर से घटनास्थल पर पहुंचने और घटना के बाद भागने की बात बताई है। उक्त घटना के संबंध में थाना हस्तिनापुर पर मु0अ0सं0-159/2023 धारा 147/148/149/302/307/34 भादवि पंजीकृत है। उक्त घटना में अभियुक्त कोशेन्द्र मुख्य आरोपी/साजिशकर्ता है। उक्त हत्याकांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक हस्तिनापुर रमेश चंद शर्मा
2. उ0नि0 अनिल कुमार
3. कांस्टेबल रंजन सरोहा
4. कांस्टेबल अंकित मलिक
एक टिप्पणी भेजें