मेरठ, 03 अगस्त, 2023 श्री ए0के0 शर्मा जी माननीय ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा विद्युत व्यवस्था के सुदृढीकरण और जन - समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए 31 जुलाई से 06 अगस्त 2023 तक एक सप्ताह का विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज डॉ० सोमेन्द्र तोमर मा० राज्य मंत्री (ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा) उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्युत व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में श्री अमित अग्रवाल मा० विधायक मेरठ कैन्ट और विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, प्रबन्ध निदेशक महोदया, निदेशकगण, श्रीमती मन्जू शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. द्वारा मा० ऊर्जा राज्य मंत्री जी का बुके देकर स्वागत किया और बैठक में उपस्थित समस्त जन-प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में माननीय जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं को बैठक में व्यक्त किया। मा० जन-प्रतिनिधियों द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि के कार्य, जर्जर तार जर्जर पोलों को, वर्तमान में चल रही योजनाओं में शीघ्र बदलने का सुझाव दिया। जन-प्रतिनिधियों द्वारा मा० मंत्री जी से आग्रह किया गया की विद्युत सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निस्तारण और विद्युत दुर्घटना घटित होने पर मुआवजा का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में मा० ऊर्जा राज्य मंत्री जी ने उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों की समस्याओं और सुझावों को सुनकर कहा कि लोगों को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता है। अधिशासी अभियन्ता माह में एक बार आवश्यक रूप से जन-प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर, उनके विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है। उन्होंने ऊर्जा के अन्य विकल्पों को भी अपनाने पर बल दिया, उन्होंने कहा इस क्षेत्र में सभी हितधारकों के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाये जिससे कि सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। बैठक में प्रबन्ध निदेशक महोदया श्रीमती चैत्रा वी. द्वारा समस्त जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया है कि समस्त जन-प्रतिनिधियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक में श्री हर्ष गोयल प्रतिनिधि, मा० सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, चेयरमैन नगर पंचायत, फलावदा के श्री अशोक कुमार सैनी, शाजहाँनपुर के श्री वसीउर्ररहामन खान, खरखौदा के श्री मनीष राज गौतम, किला परीक्षितगढ़ के श्री हिटलर त्यागी, हर्रा के श्री कुंवर मौहम्मद अली, बहसूमा के श्री सचिन के साथ-साथ सिवाल खास चैयरमेन नगर पंचायत के प्रतिनिधि श्री गुलजार, खिवाई के प्रतिनिधि श्री शमशाद व लावड़ के प्रतिनिधि श्री हाजी शकील उपस्थित रहे। बैठक में हस्तिनापुर के ब्लॉक प्रमुख श्री नरेश पोसवाल, जानी के श्री गौरव चौधरी, मझरा के श्री अशोक त्यागी व मवाना के ब्लॉक प्रमुख श्री योगेश एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें