सोमवार, 21 अगस्त 2023
आज दिनांक 20.08.2023 को थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-240/23 धारा 380/411 भादवि के वांछित अभियुक्त पदम सिंह पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम बली थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ को ग्राम बली के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी गये रुपयो में से 1100 रुपये व घी का पैकेट बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1 पदम सिंह पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम बली थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
बरामदगी-
चोरी के रुपयो में से 1100 रुपये व एक घी का पैकेट 900 एमएल
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 240/23 धारा 380/411 भादवि थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 सुनील कुमार थाना परीक्षितगढ
2.का0 2115 कपिल कुमार थाना परीक्षितगढ
3.का0 2832 अजय कुमार थाना परीक्षितगढ
एक टिप्पणी भेजें