सोमवार, 21 अगस्त 2023
Meerut:-ढाबा मालिक और कर्मचारियों ने ग्राहक पर बरपाया कहर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर परतापुर में शनिवार देर रात शिवा टूरिस्ट ढाबे पर कर्मचारियों और ढाबा मालिक ने जमकर कहर बरपाया। ढाबे पर खाना खाने के दौरान सब्जी खराब बताने पर ढाबा कर्मचारियों ने ग्राहक और उसके दो साथियों को पीटना शुरू कर दिया और हाइवे पर दौड़ा लिया।जान बचाकर भागने के दौरान एक युवक ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ढाबे के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। ढाबा संचालक सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबा पर शनिवार देर रात करीब 1.30 बजे एक टूरिस्ट बस और कुछ वाहन रुके थे। तीन दोस्तों ने खाना खाने के दौरान ने सब्जी खराब होने की शिकायत की। इस पर ढाबा कर्मचारी मारपीट करने लगे।
पुलिस ढाबा संचालक का कर रही बचाव
ज्यादातर पुलिसकर्मी रात में यहीं पर खाना खाते हैं। ढाबे के ज्यादातर कर्मचारी भी स्थानीय गांवों के हैं। पुलिस भी ढाबा संचालक के बचाव में उतर आती है। कोई तहरीर दे तो उसे चलता कर दिया जाता है। इस वारदात के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक कदम तक नहीं उठाया। पुलिस ने दबिश नहीं दी और न ही किसी आरोपी के परिवार के सदस्य को पूछताछ के लिए लाया गया। एक युवक की जान चली गई और पुलिस हादसा बताने पर तुली है।
सील के बावजूद किया था निर्माण
लगभग दो साल पहले शिवा टूरिस्ट ढाबे पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उस समय निर्माण कार्य बंद करा सील लगा दी थी। बाद में साठगांठ कर यहां दोबारा निर्माण शुरू कर दिया गया था। करीब दो माह पूर्व हरिद्वार से नोएडा लौट रहे दंपति व उनके बेटे के साथ शिवा टूरिस्ट ढाबा के कर्मचारियों ने मारपीट की थी। लहूलुहान पीड़ित जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने तहरीर लेकर चलता कर दिया था। शिकंजी का ठेला लगाने वाले कन्नौज के एक व्यक्ति को पीट-पीटकर इसी होटल के मालिक और कर्मचारियों ने यहां से भगा दिया था। पुलिस को तहरीर दी गई, पर कोई एक्शन नहीं लिया गया
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, घटना की जानकारी मिली है। वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें