मंगलवार, 8 अगस्त 2023
मेरठ, 07 अगस्त, 2023 पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत सहारनपुर क्षेत्र के 03 जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाईन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किये जाने के कारण समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बिलिंग सिस्टम पर दिनांक 07.08.2023 रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 10.08.2023 को साय: 06:00 बजे तक बिलिंग, बिल संशोधन, नया कनेक्शन, मीटर बदलना, बिल जमा करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, ऑनलाईन बिल जमा करने इत्यादि समस्त कार्य बाधित रहेंगे, अतः सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस अवधि के दौरान विभागीय कार्यालय में जा कर अनावश्यक रूप से अपना समय व्यर्थ न करें।
दिनांक 10.08.2023 सायं 06:00 बजे के पश्चात् बिलिंग प्रणाली तकनीकी उच्चीकरण के उपरान्त पुनः सभी जनपदों हेतु उपलब्ध होगी। उपरोक्त अवधि में विद्युत बिलिंग सम्बन्धित किसी भी असुविधा के लिए अपने उपखण्डीय / खण्डीय कार्यालय से अथवा कस्टमर केयर नं0 1912 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें