सोमवार, 21 अगस्त 2023
Meerut News: चलती बस में थूकना युवक को पड़ा भारी, महिला के चेहरे पर गिरने से हुआ हंगामा, तीन युवकों को पीटा
बस में सवार एक महिला के चेहरे पर युवक का थूक आने से हंगामा मच गया। युवक चलती बस में खिड़की से मुंह बाहर कर थूक रहा था, मगर हवा की वजह से थूक पिछली सीट पर बैठी संप्रदाय विशेष की महिला के चेहरे पर पहुंच गया।जिस कारण महिला ने हंगामा कर दिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में गाली गलौज हो गई। थूकने वाले और उसके दो अन्य साथियों ने चलती बस कूदकर भागने का प्रयास किया। जिन्हें अन्य सवारिओ ने पड़कर कंकरखेड़ा पुलिस को सौंपा।
मेरठ गए थे तीनों युवक
मुजफ्फरनगर में गांव कुटवा कुटवी निवासी विवेक, आशु और एक अन्य युवक किसी काम से मेरठ आए थे। तीनों युवक बस में सवार होकर शामली के लिए चल दिए। बताया जाता है कि कैंट क्षेत्र में पहुंचने पर आशु खिड़की से मुंह बाहर कर थूक रहा था। आरोप है कि हवा की वजह से थूक पिछली सीट पर बैठी संप्रदाय विशेष की एक महिला के चेहरे पर गिर गया।
महिला के विरोध पर कहासुनी
महिला ने विरोध किया, इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी गली-गलौज हो गई। आशु देवी मारपीट के दौरान महिला पर थूकने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ने पर ड्राइवर गाड़ी को कंकरखेड़ा थाने के सामने ले गया। आशु समेत उसके अन्य दो साथियों ने थाना देख बस से कूद कर भागने का प्रयास किया। मगर सवारियों ने तीनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर क्राइम स्योपाल सिंह का कहना है कि पूछताछ चल रही है उसके बाद कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें