सोमवार, 21 अगस्त 2023
Meerut Love Story: फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, तो हरियाणा के हिसार से मेरठ पहुंची युवती, प्रेमी दे गया दगा
मेरठ| हरियाणा के हिसार निवासी एक युवती फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए टीपी नगर थाना क्षेत्र में पहुंच गई। युवती ने फेसबुक प्रेमी के द्वारा बताई जगह पर तलाश किला लेकिन इसका कोई पता नहीं चल सका।इसके बाद युवती ने प्रेमी को फोन मिलाया तो उसका मोबाइल भी बंद हो गया।
प्रेमी की तलाश में भटकती रही युवती
प्रेमी की तलाश में युवती दिनभर इधर-उधर भटकती रही, लोगों ने जब युवती को इधर-उधर भटकते हुए देखा तो टीपी नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस युवती को पकड़कर थाने ले आई।
कुछ दिन पहले हुयी थी फेसबुक पर दोस्ती
पुलिस पूछताछ में युवती ने खुद को हरियाणा के हिसार की रहने वाली बताया उसने बताया कि कुछ दिनों पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी युवक ने उसे मिलने के लिए मेरठ बुलाया था लेकिन अब उसका मोबाइल बंद मिल रहा है। पुलिस ने भी युवक को तलाश करने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका पुलिस ने युवती के स्वजन को मामले की जानकारी दी। थाने पहुंचे स्वजन युवती को अपने साथ हिसार ले गए।
एक टिप्पणी भेजें