शुक्रवार, 4 अगस्त 2023
श्री विनय बंसल द्वारा प्लाट संख्या सी-45 सरस्वती लोक, मेरठ पर लगभग 150 वर्ग मी० में भूतल पर 28 कॉलम खड़े करके निर्माण कार्य करने पर प्राधिकरण द्वारा उoप्रo नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 ( यथा संशोधित) की धारा 28क (1) के अन्तर्गत वाद संख्या 122 / 23 जोन ए-2 संस्थित करते हुए निर्गत अधिकृत अधिकारी के विधिक आदेश के दिनांक 04.08.2023 के अनुपाल में आज दिनांक 04.08.2023 को सील बन्द कर दिया गया है।
उपरोक्त सीलिंग कार्यवाही के दौरान अवर अभियन्ता श्री महादेव शरण एवं थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ का पुलिस बल एवं प्राधिकरण के मेट/पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें