बुधवार, 9 अगस्त 2023
Meerut:-सात समंदर पार युवती से विवाह करने आया इंजीनियर फंसा थाने पहुंचा मामला, सामने आएगा 1 फिजी के सैयद का सच
फिजी देश निवासी कंप्यूटर इंजीनियर एक युवक बुधवार को मेरठ के गांव धौलड़ी में युवती से प्रेम विवाह करने के लिए पहुंच गया। परिजनों ने विवाह से इन्कार कर दिया और युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जानी पुलिस से शिकायत कर दी।फिजी देश के सूबे शहर निवासी सैयद फजल कंप्यूटर इंजीनियर है। वह मुरादाबाद में ऑनलाइन काम करता है। सैयद फजल के अनुसार, उसकी पत्नी काफी समय पहले उसे छोड़कर जा चुकी है। उसकी तीन पुत्रियां उसके साथ रहती हैं। उसकी मुलाकात आठ माह पूर्व गांव रसूलपुर धौलड़ी निवासी एक व्यक्ति से हुई थी।
इसके बाद उसका धौलड़ी निवासी व्यक्ति के घर आना जाना शुरू हो गया। सैयद फजल के अनुसार, मोबाइल पर चैटिंग करते हुए धौलड़ी निवासी व्यक्ति के परिवार की एक युवती से प्यार परवान चढ़ने लगा। चैटिंग के दौरान युवती ने उससे विवाह करने की बात कही। जिस पर फजल ने कहा कि वह उसके परिवार वालों की मर्जी होने पर ही विवाह करेगा।
वहीं, बुधवार को सैयद फजल गांव धौलड़ी में युवती के घर विवाह करने की बात करने के लिए पहुंच गया लेकिन, परिवार वालों ने विवाह करवाने से मना कर दिया। युवती के भाई ने जानी पुलिस को सूचना दे दी कि फिजी निवासी एक व्यक्ति घर में घुसकर उसकी बहन से छेड़छाड़ कर रहा है। शिकायत पर पहुंची पुलिस सैयद फजल को थाने ले आई। पूछताछ में उसने युवती के साथ चैटिंग भी दिखाई। सैयद फजल ने यह भी कहा कि युवती के परिजनों ने उससे छह लाख रुपये अपने काम के बहाने ले रखे हैं।
एक टिप्पणी भेजें