थाना सरधना पुलिस द्वारा दिनांक 25.08.2023 को पुलिस
मुठभेड के दौरान समय करीब 00.30 बजे दौराला पुल से नगला रोड पर अभियुक्तगण 1.
फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला, 2. इरशाद पुत्र इदरीश, 3. रहीमुद्दीन उर्फ टोपी पुत्र नईम
समस्त निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त आवेश पुत्र अनीस उर्फ गोला निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ
अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पुलिस मुठभेड में घायल
अभियुक्त फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला उपरोक्त को मानवीय दृष्टिकोण व अभियुक्त की
जीवन रक्षा/उपचार हेतु सीएचसी सरधना मेरठ भिजवाया गया, जहाँ से चिकित्सको
द्वारा अभियुक्त को पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । जहाँ अभियुक्त
फिरोज उपरोक्त का उपचार चल रहा है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त फिरोज आदि उपरोक्त
के विरूद्ध थाना सरधा पर मु0अ0सं0 611/2023 धारा 3/5/8 गौवध निवारण
अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण इरशाद पुत्र इदरीश व रहीमुद्दीन उर्फ
टोपी उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश
किया जायेगा तथा अभियुक्त फिरोज उपरोक्त के चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने पर
माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
घटनाक्रमः- दिनांक 24.08.2023 को उ0नि0 श्री नैपाल सिंह मय हमराह गस्त व
चैकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आपके थाने का वांछित अभियुक्त
फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला हाल निवासी हुमायूँ
नगर थाना खरखौदा जनपद मेरठ अपने तीन साथियों के साथ नहर पटरी के किनारे वन
विभाग के जंगल में काटने के लिए एक गाय बांध रखी है अगर जल्दी की जाये तो सभी
व्यक्ति पकडे जो सकते है, इस सूचना पर उ0नि0 श्री नैपाल सिंह मय पुलिस टीम के
मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे तो देखा की सामने गाय लिटा रखी है और चार व्यक्ति
छुरी व दाव लेकर काटने जा रहे है वही गाय काटने वाले व्यक्ति है व थाना सरधना और
थाना सरूरपुर से वांछित अभियुक्त फिरोज है, पुलिस पार्टी ने आगे बढकर गौकशो को
ललकारते हुए पकडने का प्रयास किया तभी तीन गौकशो ने एक दम जोर से कहा कि
फिरोज ये पुलिस वाले है, जल्दी गोली मार नही तो हम पकडे जायेंगे, इस पर एक गौकश
ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिसकी गोली नैपाल सिंह
द्वारा पहनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट पर सीने के पास लगी, पुलिस पार्टी ने अपनी जान की
सुरक्षा हेतु गौकशो पर सरकारी पिस्टल से 02 राउण्ड फायर किये, जिसकी एक गोली एक
गौकश के पैर में लगी, पुलिस द्वारा मौके पर तीन गौकशो को मय दाव, तंमचा 315 बोर,
छुरा व एक रॉस गाय के मौके पर पकड लिया, एक गौकश झाडियो का फायदा उठाकर
भाग गया जिसे पकडने का प्रयास किया गया लेकिन हाथ नही आया, घायल बदमाश को
सेकण्ड मोबाईल बुलाकर सीएचसी भेजा गया और मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को भी
सूचना देकर बुलाया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ ।
2. इरशाद पुत्र इदरीश निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ ।
3. रहीमुद्दीन उर्फ टोपी पुत्र नईम निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ ।
फरार अभियुक्त का विवरणः-
आवेश पुत्र अनीस उर्फ गोला निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 तमंचा 315 बोर नाजायज
2. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 वोर
3. एक अदद छुरा
4. एक अदद दाव
5. एक लकडी का गट्टा
6. एक रॉस गाय
7. एक अदद पन्नी
अभियुक्त फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 79/19 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना दौराला मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 114/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना दौराला मेरठ ।
3 मु0अ0सं0 412/21 धारा 3/8 गौवध निवारण अधि0 थाना दौराला मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 524/20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना दौराला मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 23/21 धारा 307 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 24/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना नौचन्दी मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 13/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना रोहटा मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 43/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना रोहटा मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 46/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना रोहटा मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 170/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना रोहटा मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 99/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
12. मु0अ0सं0 279/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
13. मु0अ0सं0 737/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
14. मु0अ0सं0 750/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
15. मु0अ0सं0 764/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
16. मु0अ0सं0 794/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
17. मु0अ0सं0 802/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
18. मु0अ0सं0 980/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
19. मु0अ0सं0 102/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरूरपुर मेरठ ।
अभियुक्त इरशाद पुत्र इदरीश का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 611/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना दौराला मेरठ ।
अभियुक्त रहीमुद्दीन उर्फ टोपी पुतर् नईम का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 611/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना दौराला मेरठ।
फरार अभियुक्त आवेश पुत्र अनीस उर्फ गोला का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 23/21 धारा 307 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 24/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 व 429 भादवि थाना
नौचन्दी मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 817/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
4. अ0सं0 561/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना सरधना जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री नैपाल सिंह थाना सरधना जनपद मेरठ ।
3. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार यादव थाना सरधना जनपद मेरठ ।
4. है0का0 892 राजकुमार थाना सरधना मेरठ ।
5. का0 3234 अभिनव कुमार थाना सरधना जनपद मेरठ ।
6. का0 1105 नवीन कुमार थाना सरधना जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें