थाना इन्चौली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर थाना इन्चौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 154/23 धारा 504/506 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1.शिवा पुत्र नरेन्द्र 2. नरेन्द्र पुत्र कृष्ण पाल निवासीगण ग्राम चिन्दौडी थाना इंचौली मेरठ को त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद छुरा बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1 शिवा पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम चिन्दौडी थाना इंचौली मेरठ ।
2 नरेन्द्र पुत्र कृष्ण पाल निवासी ग्राम चिन्दौडी थाना इंचौली मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1- एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2- एक अदद छुरा ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 154/23 धारा 504/506 भादवि 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्चौली, मेरठ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1 थानाध्यक्ष श्री सूर्यदीप सिंह थाना इन्चौली, मेरठ ।
2 उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार मलिक थाना इन्चौली, मेरठ ।
3 कां0 2455 लियाकत अली थाना इन्चौली, मेरठ ।
4 कां0 3271 रोहित प्रताप थाना इन्चौली, मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें