थाना देहली गेट द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान जीशान पुत्र मईनुद्दीन निवासी ईंदगाह कालोनी समर गार्डन थाना लिसाडीगेट मेरठ को ईश्वरपुरी नाले के पास थाना देहली गेट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट मेरठ पर मु0अ0सं0 155/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
जीशान पुत्र मईनुद्दीन निवासी ईंदगाह कालोनी समर गार्डन थाना लिसाडीगेट मेरठ ।
आपराधिक इतिहासः-
1 मु0अ0सं0 155/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना देहली गेट मेरठ ।
बरामदगी का विवरण-
01 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।
2- का0 271 बन्टी कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।
3- का0 3132 मोहित कुमार थाना देहली गेट मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें