डांग जिला महिला एवं बाल विकास योजना कार्यालय (ICDS), और जिला दहेज निषेध सह-संरक्षण अधिकारी के मार्गदर्शन में और भारतीय उद्यम विकास संस्थान (EDII) दिनांक 25/8/2023 की पहल के तहत, आहवा तालुका के जामलापाड़ा में एक महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मरियमबेन, जिला समन्वयक, DHEW, महिला एवं बाल विकास योजना कार्यालय, और पीयूषभाई, जेन्डर स्पेशलिस्ट, ने इस कार्यक्रम में वाली डिकरी योजना, गंगा स्वरूप आर्थिक सहाय योजना, गंगा स्वरूप पुनर्विवाह आर्थिक सहाय योजना, महिला स्वावलंबन योजना जैसी महिला उन्मुख योजनाओं की शुरुआत की PSBC (थाना आधारित सहायता केंद्र) को सूचित किया गया।
181- अभयम टीम काउंसलर सुश्री नेहा मकवाणा एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की कैडर मैनेजर सुश्री संगीताबेन खुरकुटिया ने केंद्र की सेवाओं के बारे में जानकारी दी। भारतीय उधमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी श्री नीलेशभाई भिवसन ने गांव के स्वयं सहायता समूह की बहनों को कृषि आधारित उद्योगों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस संस्थान द्वारा बहनों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान नागली एवं व्रई की अलग-अलग वस्तुएँ (व्यंजन) बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें