Sunny Deol on Nepotism: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर काफी सुखियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के साथ एक बार फिर से सनी 'तारा सिंह' बन लोगों के दिलों पर छाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सनी और अमीषा पटेल स्टारर ये मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। इन दिनों गदर 2 की पूरी टीम लगातार प्रमोशन में जुटी हुई है। वहीं, अब इसी बीच सनी देओल ने नेपोटिज्म पर ऐसी बात कह दी है, जिसने फिर से बवाल मचा दिया।
पिता की वजह से मिला काम करने का मौका
सनी देओल ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में नेपोटिज्म जैसे गंभीर मुद्दे को छेड़ दिया। सनी ने इस बात को स्वीकारा कि उनके पिता धर्मेंद्र के सुपरस्टार होने का उन्हें फायदा मिला है। अगर वह एक्टर नहीं होते तो उन्हें काम करने के लिए प्लेटफार्म और मौका मिलता।
नेपोटिज्म पर ये क्या बोल गए सनी देओल
सनी देओल ने आगे कहा, ' ये हर किसी को समझना होगा कि एक परिवार का बच्चा वही फॉलो करता है, जो उसके पिता करते हैं। यहां पर नेपोटिज्म उन लोगों ने फैलाया है जो निराश हैं। इसमें गलत ही क्या है अगर एक पिता अपनी बेटी और बेटे को आगे लाता है। अगर अपने परिवार के लिए नहीं, तो पिता किसके लिए काम कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें सनी देओल की फिल्म 'गदर' उस टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। उस समय गदर का सीधा मुकाबला आमिर खान की लगान के साथ था। वहीं, अब 22 साल बाद गदर 2 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। 2 दशक के बाद तारा सिंह और सकीना दर्शकों के दिलों पर फिर से छाने आ रहे हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें