नई दिल्ली. बीते सालों में भारत के हेल्थकेयर सिस्टम में आए बदलाव को पूरी दुनिया ने देखा है. 17 से 19 अगस्त को हुए G20 हेल्थ मिनिस्टर समिट में आए डेलीगेट्स ने भारत की जमकर तारीफ की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अमेरिका समेत WHO के शीर्ष नेताओं ने कहा कि भारत ने पीएम मोदी की लीडरशिप में हेल्थ सिस्टम में काम किया है और पूरी दुनिया को इससे जानना चाहिए और इसका अनुसरण करना चाहिए.
अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री जेवियर बेसेरा ने तारीफ करते हुए कहा कि भारत का रोल पूरी दुनिया में अहम है. पीएम मोदी की लीडरशिप पर हरएक को यकीन है. बीते दशक में भारत काफी ऊपर आ गया है. वहीं, WHO चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसुस ने कहा कि भारत ने हाल के सालों में प्राइमरी हेल्थ केयर सिस्ट में काफी निवेश किया है. भारत की हेल्थ पॉलिसी ‘आयुष्मान भारत’ में सबसे सही निवेश है. हम दूसरे देशों से कहेंगे कि उन्हें भी इस पर फोकस करना चाहिए.
वहीं, WHO अफ्रीका की टॉप अफसर डॉ. अयाआदे अलाकिजो योदीफिजी ने कहा कि ये जी20 की अध्यक्षता किसी देश या नीतियों के बारे में नहीं है. ये आपके भारत के नागरिकों के बारे में है. यह फैक्ट है कि आपने अपने काम से वैश्विक बदलाव किए हैं. फिर चाहें वो कोविड का दौर हाे, जहां हमने देखा कि दुनियाभर में वैक्सीन मैत्री के जरिए वैक्सीन भेजी गईं. इसलिए हम भारत को धन्यवाद करते हैं. आपने हमें बचाया.
नीदरलैंड के हेल्थ मिनिस्टर एर्न्सट क्यूपियर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें सरकार का हेल्थ सिस्टम को लेकर उनका मोटो- ‘वन हेल्थ, वन पीपुल और वन फ्यूचर’ पसंद है. इंडोनेशिया के मंत्री ने कहा कि हम अपने नागरिकों को सबसे अच्छी दवाएं आसानी से और उचित दाम पर देना चाहते हैं. हमने कई देशों का अध्ययन किया लेकिन भारत के सिस्टम से हम काफी प्रभावित हैं.
अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री जेवियर बेसेरा ने तारीफ करते हुए कहा कि भारत का रोल पूरी दुनिया में अहम है. पीएम मोदी की लीडरशिप पर हरएक को यकीन है. बीते दशक में भारत काफी ऊपर आ गया है. वहीं, WHO चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसुस ने कहा कि भारत ने हाल के सालों में प्राइमरी हेल्थ केयर सिस्ट में काफी निवेश किया है. भारत की हेल्थ पॉलिसी ‘आयुष्मान भारत’ में सबसे सही निवेश है. हम दूसरे देशों से कहेंगे कि उन्हें भी इस पर फोकस करना चाहिए.
वहीं, WHO अफ्रीका की टॉप अफसर डॉ. अयाआदे अलाकिजो योदीफिजी ने कहा कि ये जी20 की अध्यक्षता किसी देश या नीतियों के बारे में नहीं है. ये आपके भारत के नागरिकों के बारे में है. यह फैक्ट है कि आपने अपने काम से वैश्विक बदलाव किए हैं. फिर चाहें वो कोविड का दौर हाे, जहां हमने देखा कि दुनियाभर में वैक्सीन मैत्री के जरिए वैक्सीन भेजी गईं. इसलिए हम भारत को धन्यवाद करते हैं. आपने हमें बचाया.
नीदरलैंड के हेल्थ मिनिस्टर एर्न्सट क्यूपियर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें सरकार का हेल्थ सिस्टम को लेकर उनका मोटो- ‘वन हेल्थ, वन पीपुल और वन फ्यूचर’ पसंद है. इंडोनेशिया के मंत्री ने कहा कि हम अपने नागरिकों को सबसे अच्छी दवाएं आसानी से और उचित दाम पर देना चाहते हैं. हमने कई देशों का अध्ययन किया लेकिन भारत के सिस्टम से हम काफी प्रभावित हैं.
एक टिप्पणी भेजें