कंगना रनौत ने जब फिल्म रंगून में शाहिद कपूर संग किस किया था तो दोनों कीचड़ में लिपटे दिखाई दिए थे.
उस क्षण को वो सीन फिल्माना था पर कंगना का कहना है कि वो पल उनके लिए बहुत बुरा था.
फिल्म राजा हिंदुस्तानी का वो सीन जिसमें पेड़ के नीचे करिश्मा कपूर और आमिर खान लव मेकिंग करते हैं, आज भी आइकॉनिक माना जाता है.
लेकिन करिश्मा के लिए वो सीन काफी मुश्किल रहा था. करिश्मा ने बताया था उस सीन को करने में 3 दिन लग गए थे, करिश्मा को उसमें मजा नहीं आया था.
इमरान हाशमी और मल्लिका शहरावत की फिल्म मर्डर जब आई थी तो उस वक्त तहलका मच गया था. ऑनस्क्रीन दोनों के बीच बेहद बोल्ड सीन फिल्माए गए थे.
वहीं किसिंग सीन्स की तो बाढ़ सी आ गई थी. लेकिन इमरान ने एक बार कहा था कि उन्हें मल्लिका के साथ किस करने में मजा नहीं आया. उन्होंने उस क्षण को बहुत बेकार बताया था.
पर इस फिल्म में एक सीन था जब दोनों किस करते हैं. उस सीन के बाद दोनों के बीच काफी ऑकवर्डनेस आ गई थी.
एक टिप्पणी भेजें