बुधवार, 2 अगस्त 2023
Dream Girl 2 Trailer: 'ड्रीम गर्ल 2' का धमाकेदार ट्रेलर जारी, हंसने पर मजबूर कर देगी आयुष्मान खुराना की कॉमेडी
नई दिल्ली. Dream Girl 2 Trailer Out Now: एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी आयुष्मान खुराना की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था जिसने दर्शकों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी.
अब इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है.आयुष्मान खुराना के फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, अब वह आ चुका है. एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों का दिल जीत रहा है. अन्नू कपूर और आयुष्मान की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब होती नजर आ रही है.
ट्रेलर इतना मजेदार है कि पूजा के किरदार में आयुष्मान तो रंग जमा ही रहे हैं, वहीं पूजा के आशिकों में अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी भी खूब वाहवाही लूट रहे हैं. आयुष्मान के अलावा फिल्म में अन्नू कपूर और विजय राज समेत सभी स्टारकास्ट अपनी कॉमेडी से आपको हंसने पर मजपूर कर देंगे.
‘ड्रीम गर्ल 2’ के ट्रेलर की शुरुआत ही इतनी धमाकेदार है कि आप खुद ट्रेलर को दो या तीन बार देखे बिना रह नहीं पाएंगे. खासतौर पर आयुष्मान के फैंस की तो ये ट्रेलर देखने के बाद एक्साइटेड कई गुणा बढ़ गई होगी. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के ट्रेलर में इस बार कई नई चीजें देखने को मिली रही है. ट्रेलर की शुरुआत होती है करम बने आयुष्मान खुराना से जो पूजा बनकर एक क्रेडिट कार्ड वाले को बेवकूफ बनाते नजर आ रहे हैं. करम की जिंदगी में ढेरों मुसीबते हैं. लेकिनमुसीबतों को हैंडल करने का नया तरीका खोज लिया है. वहां करम की गर्लफ्रेंड (अनन्या पांडे) के पिता चाहते हैं लड़के के पास तगड़ा बैंक बैलेंस होना चाहिए. तभी वो अपनी लड़की की शादी करेंगे. ट्रेलर काफी मजेदार है, आयुष्मान की कॉमेडी ट्रेलर में आपका दिल जीत लेगी.
एक टिप्पणी भेजें