Dealing Room Check: अगस्त सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव नजर आया। निफ्टी 19300 के करीब नजर आाय। बैंक निफ्टी में इससे भी कमजोरी ज्यादा देखने को मिली। हालांकि आज भी मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं।
कमजोर बाजार में भी मिडकैप IT शेयरों में रौनक देखने को मिली। COFORGE, PERSISTENT, बिड़लासॉफ्ट में भी 3% तक का उछाल नजर आया। ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिली। मारुति भी फिर से 10000 के पार निकला। वहीं अदाणी ग्रुप ने FINANCIAL TIMES की रिपोर्ट का खंडन किया। FT ने खुद अदाणी ग्रुप पर अपने 13% फ्री फ्लोट शेयर कंट्रोल करने का आरोप लगाया था। इसके चलते अदाणी ग्रुप के शेयर आज दबाव में दिखाई दिये। इस बीच डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स आज फोकस में रहे। डीलर्स ने आज एसीसी और एक्साइड के शेयर में अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की राय दी।
ACC
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में बुलिश राय अपने क्लाइंट्स को दी। उनका कहना है कि इस सीमेंट शेयर में MSCI से जुड़ी बिकवाली नजर आई है। इसलिए इस स्टॉक पर डीलर्स की गिरावट में खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 2050-2100 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव है।
Exide Industries
दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने बैटरी स्टॉक में दांव लगाने की सलाह दी है। यतिन मोता ने कहा कि दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने एक्साइड के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। उनका कहना है कि डीलर्स ने इसमें BTST की सलाह यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। इसमें लक्ष्य के रूप में 270-275 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। आज स्टॉक में सितंबर सीरीज में नई खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Dealing Room Check: अगस्त सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव नजर आया। निफ्टी 19300 के करीब नजर आाय। बैंक निफ्टी में इससे भी कमजोरी ज्यादा देखने को मिली। हालांकि आज भी मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं।
ACC
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में बुलिश राय अपने क्लाइंट्स को दी। उनका कहना है कि इस सीमेंट शेयर में MSCI से जुड़ी बिकवाली नजर आई है। इसलिए इस स्टॉक पर डीलर्स की गिरावट में खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 2050-2100 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव है।
Exide Industries
दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने बैटरी स्टॉक में दांव लगाने की सलाह दी है। यतिन मोता ने कहा कि दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने एक्साइड के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। उनका कहना है कि डीलर्स ने इसमें BTST की सलाह यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। इसमें लक्ष्य के रूप में 270-275 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। आज स्टॉक में सितंबर सीरीज में नई खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
एक टिप्पणी भेजें