- Crime in Delhi: मेटल सीट कारोबारी से 10 लाख 80 हजार की लूट, पुलिस कर रही मामले की जांच | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

Crime in Delhi: मेटल सीट कारोबारी से 10 लाख 80 हजार की लूट, पुलिस कर रही मामले की जांच

Crime in Delhi: मेटल सीट कारोबारी से 10 लाख 80 हजार की लूट, पुलिस कर रही मामले की जांच


दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. अपराधियों की धर पकड़ के बाद भी आपराधिक मामलों में कमी नहीं आ रही है. गुरुवार को सीलमपुर इलाके में रहने वाले कारोबारी से बदमाशों ने 10 लाख रुपए लूट लिए. नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर मेटल सीट कारोबारी से 10 लाख 80 हजार रुपए लूट लिए. रुपए लूट कर बदमाश फरार हो गए. सीलमपुर में रहने वाला उरूज का मेटल शीट काटने का कारोबार है. दोपहर के 1 बजकर 10 मिनट के आसपास वह अपने घर से ड्राइवर को पैसे देने जा रहा था. ड्राइवर द्वारा पैसे को अन्य पार्टी तक पहुंचवाना था. मामले को लेकर डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. पुलिस लगातार कर रही कार्रवाईः बुधवार को अपराधियों पर नकेल कसते हुए शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ और ऑपरेशन यूनिट की टीम ने अलग-अलग इलाके में चल रहे दो जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने फर्श बाजार इलाके में जुआ खेलते 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 21,760 रुपए नकद और अन्य जुआ खेलने का सामान बरामद हुआ है. डीसीपी ने बताया कि सोमवार को शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि साछे नामक एक व्यक्ति हाउस नंबर ए-350, गली नंबर 6, एनएसए कॉलोनी में अवैध सट्टा चला रहा है. छापे के दौरान 16 व्यक्ति मौके पर मौजूद पाए गए, जिसमें 4 भाड़े के मुंशी और 12 पंटर शामिल थे. अपराध रोकने की कोशिश जारीः डीसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी से आरोपों को रोकने के लिए लगी है. इसी कड़ी में पुलिस लगातार लोगों की गिरफ्तारी कर रही है. संगठित अपराध को रोकने और नियंत्रित करने के प्रयासों को जारी रखते हुए जुआ खेलने को लेकर ई-131, दिलशाद गार्डन, थाना सीमापुरी, दिल्ली में छापेमारी कर कुल 8 व्यक्तियों को ताश के पत्ते, लेखन पर्चियों, 28 ब्लैंक स्लिप, 2 बॉल पेन के साथ गिरफ्तार किया गया. इन सबका उपयोग सट्टा खेलने के लिए किया जाना था. इसके अलावा मौके से 27020 रुपये भी बरामद किए गए.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...