गाजियाबाद के एक स्कूल में प्रिंसिपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रिंसिपल की घिनौनी करतूत से तंग आकर इन छात्राओें ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखा था।
इसके बाद सीएम योगी ने छात्राओं के इस खत को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिये। सीएम के आदेश के बाद आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस स्कूल में छठी से दसवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। 51 साल के प्रिंसिपल को लेकर छात्राओं का आरोप है कि वो उन्हें गलत तरीके से छूते थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्राओं ने प्रिंसिपल की हरकत को लेकर भयानक खुलासे किये हैं। छात्राओं ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल अक्सर उनकी कपड़ों को लेकर बातें किया करते थे। छात्राओं के कपड़ों को ठीक करने के बहाने वो उन्हें गलत तरीके से छूते थे। छात्राओं के मुताबिक, जब प्रिंसिपल उनकी कक्षा में आते थे तब वो सिहर उठती थीं और पीछे हट जाती थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल ने एक छात्रा को केबिन में बुलाया था और उसके कपड़ों पर टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं छात्रा का यह भी आरोप है कि वो अक्सर लड़कियों से पूछते थे कि तुमने अंदर क्या पहना है?
बताया जा रहा है कि 21 अगस्त को प्रिंसिपल ने स्कूल की एक छात्रा को अपने केबिन में बुलाया था। इसके बाद से वो लड़की काफी डरी-सहमी रहती थी। काफी पूछने पर उसने अपने अभिभावकों को बताया था कि केबिन में प्रिंसिपल ने उसकी शर्ट की बटन को खोला था और गलत तरीके से छुआ था। इस मामले के उजागर होने के बाद छात्राएं नाराज हो गई थीं और उन्होंने स्कूल के टीचर से इसकी शिकायत भी की थी। हालांकि, टीचर ने इस मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था औऱ छात्राओं से कहा था कि अगर प्रिंसिपल ऐसा दोबारा करते हैं तब वो उनकी शिकायत करें।
छात्राओं का यह भी दावा है कि उन्होंने प्रिंसिपल की हरकतों के बारे में स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद छात्राओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखने का फैसला किया। सीएम को लिखे खत में छात्राओं ने प्रिंसिपल की गंदी हरकतों के अलावा स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का भी जिक्र किया था। इधर सीएम को खत लिखने के बाद इस मामले में जबरदस्त ऐक्शन हुआ है। आरोपी प्रिंसिपल को पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं के इन आरोपों से इनकार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें