Bobby Deol And Tanya Love Story: बॉबी देओल ने बॉलीवुड के नाम गुप्त, सोल्जर और बरसात जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. हाल ही में उन्होंने ओटीटी सीरीज 'आश्रम' से खूब नाम कमाया.
उन्होंने फिल्मों में रोमांटिक हीरो के रूप में भी अपनी छवि बनाई, हालांकि उनकी अपनी रोमांटिक लाइफ कैसे शुरू हुई ये कम ही लोग जानते हैं. तान्या पर बॉबी पहली ही नजर में दिल हार बैठे थे. ऐसे में ये वन साइड लव, टू साइड में कैसे बदला चलिए जानते हैं.
कैफे में पहली ही नजर में तान्या पर दिल हार बैठे थे बॉबी
बॉबी देओल और तान्या की लव स्टोरी की शुरुआत एक कैफे में हुई. दरअसल हुआ यूं कि एक बार तान्या अपने फ्रेंड्स के साथ मुंबई के सबसे फेमस होटल प्रेसिडेंट ट्रैटोरिया स्थित इतालवी कैफे गई हुई थीं. इस दौरान बॉबी भी वहां पहुंचे हुए थे. तान्या के सर्कल में बॉबी के भी कुछ दोस्त थे. फिर क्या था जब बॉबी की नजर तान्या पर पड़ी तो वो बस उसी समय उनपर अपना दिल हार बैठे.
जब बॉबी ने ढूंढ निकाला तान्या का नंबर
बॉबी तान्या पर पूरी तरह फिदा हो गए थे. ऐसे में वो बस उनके साथ डेट पर जाना चाहते थे. हालांकि परेशानी ये थी कि उनके पास तान्या का नंबर नहीं था. बस फिर क्या बॉबी ने अपने सभी दोस्तों को कॉल किया, फाइनली उन्हें नंबर भी मिल गया और ये भी पता चल गया कि तान्या जानी मानी फाइनेंस कंपनी के मालिक देव आहूजा की बेटी हैं. फिर भी बॉबी हार कहां मानने वाले थे, उन्होंने तान्या को तुरंत कॉल लगा दिया. तान्या भी बॉबी के इन प्रयासों से बेहद खुश थीं. लिहाजा वो भी इस डेट के लिए मान गईं.
जब बेसब्र बॉबी ने आधी रात को कर दिया था तान्या को फोन
एक बार अबू जानी और संदीप खोसला के साथ हुए एक इंटरव्यू में तान्या ने इस बात का खुलासा किया था कि वो तब हैरान हो गई थीं जब आधी रात को उनके फोन पर किसी का कॉल आया था. बेसब्र बॉबी उनसे मिलने के लिए न समय देखना चाहते थे न ही कुछ और. ऐसे में उन्होंने आधी रात को ही तान्या को कॉल खटका दिया. तान्या उस वक्त बॉबी को नहीं जानती थीं. ऐसे में उन्होंने फोन उठाकर बोल दिया मैं कल बात करती हूं. तब बॉबी ने कहा था, 'तुम नहीं जानती मैं कौन हूं?' यहीं बॉबी ने पहली डेट के लिए भी पूछ लिया. बस यहीं से शुरू हुआ दोनों का सफर अब भी जारी है.
Bobby Deol And Tanya Love Story: बॉबी देओल ने बॉलीवुड के नाम गुप्त, सोल्जर और बरसात जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. हाल ही में उन्होंने ओटीटी सीरीज 'आश्रम' से खूब नाम कमाया.
कैफे में पहली ही नजर में तान्या पर दिल हार बैठे थे बॉबी
बॉबी देओल और तान्या की लव स्टोरी की शुरुआत एक कैफे में हुई. दरअसल हुआ यूं कि एक बार तान्या अपने फ्रेंड्स के साथ मुंबई के सबसे फेमस होटल प्रेसिडेंट ट्रैटोरिया स्थित इतालवी कैफे गई हुई थीं. इस दौरान बॉबी भी वहां पहुंचे हुए थे. तान्या के सर्कल में बॉबी के भी कुछ दोस्त थे. फिर क्या था जब बॉबी की नजर तान्या पर पड़ी तो वो बस उसी समय उनपर अपना दिल हार बैठे.
जब बॉबी ने ढूंढ निकाला तान्या का नंबर
बॉबी तान्या पर पूरी तरह फिदा हो गए थे. ऐसे में वो बस उनके साथ डेट पर जाना चाहते थे. हालांकि परेशानी ये थी कि उनके पास तान्या का नंबर नहीं था. बस फिर क्या बॉबी ने अपने सभी दोस्तों को कॉल किया, फाइनली उन्हें नंबर भी मिल गया और ये भी पता चल गया कि तान्या जानी मानी फाइनेंस कंपनी के मालिक देव आहूजा की बेटी हैं. फिर भी बॉबी हार कहां मानने वाले थे, उन्होंने तान्या को तुरंत कॉल लगा दिया. तान्या भी बॉबी के इन प्रयासों से बेहद खुश थीं. लिहाजा वो भी इस डेट के लिए मान गईं.
जब बेसब्र बॉबी ने आधी रात को कर दिया था तान्या को फोन
एक बार अबू जानी और संदीप खोसला के साथ हुए एक इंटरव्यू में तान्या ने इस बात का खुलासा किया था कि वो तब हैरान हो गई थीं जब आधी रात को उनके फोन पर किसी का कॉल आया था. बेसब्र बॉबी उनसे मिलने के लिए न समय देखना चाहते थे न ही कुछ और. ऐसे में उन्होंने आधी रात को ही तान्या को कॉल खटका दिया. तान्या उस वक्त बॉबी को नहीं जानती थीं. ऐसे में उन्होंने फोन उठाकर बोल दिया मैं कल बात करती हूं. तब बॉबी ने कहा था, 'तुम नहीं जानती मैं कौन हूं?' यहीं बॉबी ने पहली डेट के लिए भी पूछ लिया. बस यहीं से शुरू हुआ दोनों का सफर अब भी जारी है.
एक टिप्पणी भेजें