जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करके उसे कोयला बनाने वाली भट्टी में डालने के मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोटड़ी के वृत्ताधिकारी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी कान्हा (21), उसके भाई कालू (25), संजय (20) और पप्पू (35) को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) (सामूहिक दुष्कर्म), 302 (हत्या), 201 (अपराध के साक्ष्य का विलोपन, या अपराधी को प्रतिच्छादित करने के लिए झूठी जानकारी देना), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
वहीं नाबालिग को 302 (हत्या), 201 (अपराध के साक्ष्य का विलोपन, या अपराधी को प्रतिच्छादित करने की झूठी जानकारी देना) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के तहत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शाहपुरा के उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलरा ने बताया कि शुक्रवार को नाबालिग के शरीर का एक भाग घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर तालाब में मिला, जिसे एफएसएल जांच के लिये भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें