पंजाब के संगरूर में एक युवक ने पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
-
मामला संगरूर के सुनाम का है. यहां एक पति ने बीच बाजार पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करके उसको बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा. इससे उसे काफी चोटें आईं. इस दौरान आरोपी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोर्ट में चल रहा है तलाक का मामला
इस मामले में एसएचओ दीपिंदर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पति-पत्नी के बीच कई साल से कोर्ट में तलाक का मामला चला रहा है. दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. महिला किसी से जा रही थी. इसी दौरान उसके पति ने नशे में जानलेवा हमला कर दिया.
वहीं, डॉक्टर पावेल ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. उनका प्राइमरी ट्रीटमेंट करके पटियाला रेफर किया गया है.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें