![कंगना के खिलाफ बोलकर ट्रोल हुए थे अध्ययन सुमन:सालों बाद फिर किया जिक्र, बोले- इस बात का कोई पछतावा नहीं](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/300x168_90/fetchdata16/images/47/8f/f7/478ff7fe26c8b347572718cf8848770408a3606345e754f489721775413c086a.webp)
3 अगस्त 2023- एक समय बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत और अध्ययन सुमन एक दूसरे को डेट करते थे। साल 2008 में कंगना रनौत और अध्ययन सुमन को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती थी।
लेकिन फिर दोनों अलग हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत और अध्ययन सुमन करीब 1 साल तक रिलेशनशिप में थे। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसी बीच एक्टर अध्ययन सुमन ने सालों पुरानी बात को याद किया है। उन्होंने कंगना के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. इस बीच अध्ययन सुमन से कहता है कि हर कोई हैरान है।
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/360x100_60/fetchdata16/images/b8/7c/ec/b87cec727dc32fd8cd6adcf8fb81c236e989340d5bc7964ad99942f8c7d16e14.webp)
अध्ययन सुमन ने कहा
कंगना रनौत से ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिससे काफी विवाद हुआ। इस बीच अध्ययन सुमन ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक खुलासे किए हैं. अध्ययन सुमन ने कहा, 'मैंने रिश्ते के बारे में एक सामान्य व्यक्ति की तरह बात की।
जब लोग मेरे पक्ष के बारे में नहीं जानते थे तो मैंने इसका जिक्र किया।' अध्ययन सुमन ने कंगना के बारे में आगे कहा, मैं एक बार इस विषय पर बात करना चाहता था। मैंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है.' इस बात पर कभी हंगामा नहीं हुआ कि मेरे साथ क्या हुआ?
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/360x100_60/fetchdata16/images/40/04/fa/4004fa7027e7bba2785abe64e420622490ad531e85c83bc3e13bef5bfa511922.webp)
अध्ययन सुमन ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि अध्ययन सुमन ने कहा कि उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए कुछ नहीं किया। वह चाहते थे कि लोग उनका पक्ष जानें। इससे मेरे करियर पर क्या फर्क पड़ेगा? आपको काम आपके अफेयर की वजह से नहीं बल्कि आपके टैलेंट की वजह से मिलता है।
तब लोगों ने मुझे खूब ट्रोल किया लेकिन जब मैंने अपनी बात रखी तो सभी ने मुझसे माफी मांगी।' मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इस लिस्ट में हाल-ए-दिल से लेकर राज तक का नाम शामिल है।
3 अगस्त 2023- एक समय बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत और अध्ययन सुमन एक दूसरे को डेट करते थे। साल 2008 में कंगना रनौत और अध्ययन सुमन को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती थी।
![]() |
अध्ययन सुमन ने कहा
कंगना रनौत से ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिससे काफी विवाद हुआ। इस बीच अध्ययन सुमन ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक खुलासे किए हैं. अध्ययन सुमन ने कहा, 'मैंने रिश्ते के बारे में एक सामान्य व्यक्ति की तरह बात की।
जब लोग मेरे पक्ष के बारे में नहीं जानते थे तो मैंने इसका जिक्र किया।' अध्ययन सुमन ने कंगना के बारे में आगे कहा, मैं एक बार इस विषय पर बात करना चाहता था। मैंने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है.' इस बात पर कभी हंगामा नहीं हुआ कि मेरे साथ क्या हुआ?
अध्ययन सुमन ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि अध्ययन सुमन ने कहा कि उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए कुछ नहीं किया। वह चाहते थे कि लोग उनका पक्ष जानें। इससे मेरे करियर पर क्या फर्क पड़ेगा? आपको काम आपके अफेयर की वजह से नहीं बल्कि आपके टैलेंट की वजह से मिलता है।
तब लोगों ने मुझे खूब ट्रोल किया लेकिन जब मैंने अपनी बात रखी तो सभी ने मुझसे माफी मांगी।' मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इस लिस्ट में हाल-ए-दिल से लेकर राज तक का नाम शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें