नशे की हालत में पति की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर बाद में पत्नी को दिखाकर और ब्लैकमेल कर आधा एकड़ जमीन का इकरारनामा लिखवा लिया। जब महिला व उसके पति ने जमीन के रुपये मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने चार के खिलाफ ढांड थाना में केस दर्ज किया है। गांव संगरौली निवासी ललिता रानी ने ढांड थाना में शिकायत दी कि उसका पति साधारण प्रवृति का व्यक्ति है।
उनकी आधा एकड़ जमीन गांव माजरा रोडान में सडक़ के ऊपर है, जो उसके बेटे गुरुकुल शर्मा के नाम है। उसका बेटा अभी नाबालिग है। करीब 40/45 दिन पहले उसके पति के साथ उसके दोस्त मेवा राम माजरा रोडान, विरेंद्र सिंह अमुपुर व उम्र सिंह आए थे। जब वे सब घर के अंदर बैठे थे और वह रसोई में थी तो मेवा सिंह ने उसको आवाज लगाकर बुलाया और कहा देखो आपको क्या दिखाते हैं ? जब वह उसके पास गई तो मेवा सिंह ने मोबाइल में एक वीडियो दिखाई जिसमें उसका पति नशे की हालात में आपतिजनक स्थिति में था।
मेवा सिंह, उसके साथ आए विरेंद्र व उम्र सिंह ने उसे व उसके पति को धमकाते हुए कहा कि इस वीडियो से डील होगी और डील यह है कि वे गांव माजरा रोडान वाली जमीन मेवा सिंह के नाम करवा दें तो वे वीडियो डिलिट कर देगे। वरना इसको वायरल कर देंगे। धमकी देने के बाद ये तीनों चले गए। चार जुलाई को मेवा सिंह ने अपने दोस्त विरेंद्र सिंह, उम्र सिंह व बजीदा रोडान निवासी राजेंद्र सिंह ने मिलकर उस पर उस वीडियो का दवाब डालकर गांव माजरा रोडान वाली जमीन का इकरारनामा बैय 47 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अपने नाम करवा लिया।
उसके बाद तीनों ने धमकी दी है कि अब वे रुपये भी नहीं देंगे और इसी वीडियो के दम पर रजिस्ट्री भी करवाएंगे। जब उसका परिवार उम्र सिंह से अमुपुर में मिलने गए तो उसने भी उनकी बात नहीं मानी और उम्र सिंह के मोबाइल पर मेवा सिंह ने कॉल करके परिवार को धमकाया कि यहां से चले जाओ वरना एक भी जिंदा वापस नहीं जाएगा। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों से उसके परिवार को खतरे की आशंका भी जताई है। जांच अधिकारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
नशे की हालत में पति की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर बाद में पत्नी को दिखाकर और ब्लैकमेल कर आधा एकड़ जमीन का इकरारनामा लिखवा लिया। जब महिला व उसके पति ने जमीन के रुपये मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने चार के खिलाफ ढांड थाना में केस दर्ज किया है। गांव संगरौली निवासी ललिता रानी ने ढांड थाना में शिकायत दी कि उसका पति साधारण प्रवृति का व्यक्ति है।
उनकी आधा एकड़ जमीन गांव माजरा रोडान में सडक़ के ऊपर है, जो उसके बेटे गुरुकुल शर्मा के नाम है। उसका बेटा अभी नाबालिग है। करीब 40/45 दिन पहले उसके पति के साथ उसके दोस्त मेवा राम माजरा रोडान, विरेंद्र सिंह अमुपुर व उम्र सिंह आए थे। जब वे सब घर के अंदर बैठे थे और वह रसोई में थी तो मेवा सिंह ने उसको आवाज लगाकर बुलाया और कहा देखो आपको क्या दिखाते हैं ? जब वह उसके पास गई तो मेवा सिंह ने मोबाइल में एक वीडियो दिखाई जिसमें उसका पति नशे की हालात में आपतिजनक स्थिति में था।
मेवा सिंह, उसके साथ आए विरेंद्र व उम्र सिंह ने उसे व उसके पति को धमकाते हुए कहा कि इस वीडियो से डील होगी और डील यह है कि वे गांव माजरा रोडान वाली जमीन मेवा सिंह के नाम करवा दें तो वे वीडियो डिलिट कर देगे। वरना इसको वायरल कर देंगे। धमकी देने के बाद ये तीनों चले गए। चार जुलाई को मेवा सिंह ने अपने दोस्त विरेंद्र सिंह, उम्र सिंह व बजीदा रोडान निवासी राजेंद्र सिंह ने मिलकर उस पर उस वीडियो का दवाब डालकर गांव माजरा रोडान वाली जमीन का इकरारनामा बैय 47 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अपने नाम करवा लिया।
उसके बाद तीनों ने धमकी दी है कि अब वे रुपये भी नहीं देंगे और इसी वीडियो के दम पर रजिस्ट्री भी करवाएंगे। जब उसका परिवार उम्र सिंह से अमुपुर में मिलने गए तो उसने भी उनकी बात नहीं मानी और उम्र सिंह के मोबाइल पर मेवा सिंह ने कॉल करके परिवार को धमकाया कि यहां से चले जाओ वरना एक भी जिंदा वापस नहीं जाएगा। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों से उसके परिवार को खतरे की आशंका भी जताई है। जांच अधिकारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें