चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस OTT 2 में पिछले एपिसोड में एक बार फिर अविनाश और फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान के बीच राशन टास्क को लेकर बातचीत चलती है। इस समय अविनाश ने कहा कि क्या राशन-राशन की बात कर रहे हो यार।
अविनाश की बात पर अभिषेक हंसते हैं कि क्या यार कैसे आदमी है बोलता है राशन की ही बात कर रहे हो। अविनाश बोलते हैं कि 10 मिनट चलेगा न ये टॉपिक मैं आता हूं तो अभिषेक बोलते हैं कि आप आइए आराम से।
फिर एल्विश आते हैं कि मजाक से हटके, यार कर देते न आप काम तो राशन सही आता। अविनाश बोलते हैं कि अरे 8 दिन नॉर्मल खाना खा लेंगे। फिर अविनाश मस्ती में चिल्लाते हैं कि यार 8 दिन दाल-चावल खा लेंगे क्या बकर-बकर लगा रखा है। इसी बीच मस्ती में अविनाश, एल्विश के गालों पर थप्पड़ मारते हैं। अविनाश की बात सुनकर एल्विश बोलते हैं कि यार कपड़े भी क्यों पहन रखे हैं इन्हें भी उतार दो न। फिर अभिषेक वहां आते हैं तथा अविनाश को सलाम करते हैं और बोलते हैं कि बहुत सही परफॉर्मेंस यार बहुत सही तो अविनाश बोलते हैं थैंक्यू।
दरअसल, पिछले दिन राशन के लिए अभिषेक को अपने हिसाब से प्रतियोगियों को पनिशमेंट देनी थी और यदि सब अभिषेक की बात मान लेते तो घर में अच्छा राशन आता। बेबिका, मनीषा रानी और जिया तो टास्क कर लेते हैं, मगर अविनाश करने से मना कर देते हैं। अभिषेक उन्हें समझाते हैं, लेकिन अविनाश मना कर देते हैं और इस कारण से घर में प्रीमियम राशन नहीं बल्कि नॉर्मल राशन आया। इस कारण अभिषेक, अविनाश को सुनाते हैं। वही अभी फैंस इस सीजन के विनर का इंतजार कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें