उत्तर प्रदेश के बदायूं में घर के बाहर सो रहे शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, शख्स की हत्या उसी की पत्नी ने की थी. दरअसल, शख्स अपनी पुत्रवधु पर गंदी नजर रखता था.
पत्नी को शक था कि उसके पति के अवैध संबंध पुत्रवधु से हैं.
इसी बात से तंग आकर पत्नी ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी. मामला बिल्सी थानाक्षेत्र के साहबगंज का है. 14 अगस्त को यहां रहने वाला तेजेंद्र अपने घर के बाहर सो रहा था. तभी किसी ने रात को कुल्हाड़ी से गला काटकर तेजेंद्र की हत्या कर दी.
अगले दिन पुलिस को इसकी सूचना दी गई. परिवार ने बताया कि किसी अज्ञात ने तेजेंद्र की हत्या कर दी है. पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें मृतक की पत्नी पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ में मृतक की पत्नी मिथिलेश ने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि उसी ने पति तेजेंद्र की हत्या की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद महिला को जेल भेज दिया गया है.
मृतक की पुत्रवधु से की जा रही पूछताछ
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी ने ही अपने पति की पुत्रवधु से अवैध संबंधों के शक में कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या की है. फिलहाल इस मामले की आगामी जांच जारी है. पुत्रवधु से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है. क्या सच में ही उसके ससुर से अवैध संबंध थे या फिर बात कुछ और ही है, इसका पता लगाया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें