मंगलवार, 8 अगस्त 2023
कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ चार युवकों द्वारा गैंग रेप करने एवं एक किशोर द्वारा गैंग रेप का वीडियो बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने पीड़िता को कहीं भी शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर जान से मार देने की धमकी दी थी, जिससे डर कर उसने चुप्पी साध ली थी।
शनिवार को आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट एवं जान से मार देने की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस को पीड़िता की मां द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 से 15 वर्ष के बीच की किशोरी बीते 3 अगस्त की शाम को अपने गांव के ही मित्र युवक राहुल पुत्र कन्हैया खटिक से मिलने गांव के बाहर गयी हुई थी। आरोप है कि बगल के रहने वाले तीन युवक राजन राजभर पुत्र घूरा, गोलू पुत्र कैलाश राजभर, सचिन पुत्र राजन राजभर एवं एक किशोर ने किशोरी अपने मित्र से मिलते देख लिया।
इसके बाद तीनों युवक एवं उन साथी किशोर मिलकर किशोरी को खींच कर गन्ने के खेत में खींच ले गये। वहां तीनों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उनका साथी किशोर दुष्कर्म किये जाने का वीडियो बनाता रहा। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने किशोरी को दुष्कर्म का वीडियो दिखाते हुए धमकी दी कि अगर वह इस घटनाक्रम के बारे में किसी से शिकायत करेगी तो वे वीडियो को वायरल कर देंगे तथा उसकी हत्या कर देंगे। उनकी धमकी से डरी सहमी पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया और चुप्पी साध ली।
शनिवार को आरोपी युवकों ने दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने अपनी बेटी से घटना के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई के लिए रामकोला थाने में तहरीर दी। शनिवार को ही देर शाम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और हिरासत में लेकर उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एसओ रामकोला अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें