पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) अपने हर किरदार से दर्शकों को चौंका देती हैं. वह कई पाकिस्तानी ड्रामा में भी नजर आ चुकी हैं. 'मात' तो उनके चर्चित शोज में से एक है.
बॉलीवुड में वह इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. लेकिन अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान खान को छिछोरा बता दिया था. (फोटो साभार :Instagram@sabaqamarzaman)
पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) अपने हर किरदार से दर्शकों को चौंका देती हैं. वह कई पाकिस्तानी ड्रामा में भी नजर आ चुकी हैं. 'मात' तो उनके चर्चित शोज में से एक है.
बॉलीवुड में वह इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. लेकिन अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान खान को छिछोरा बता दिया था. (फोटो साभार :Instagram@sabaqamarzaman)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का शो ‘मात’ काफी पॉपुलर हुआ था. शो में समन का किरदार निभाकर उन्होंने खूब तारीफे बटोरी थीं. हिंदी फिल्मों में उन्होंने दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में काम किया था. साल 2017 में आई ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. सबा कमर ने अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी थी, पाकिस्तानी कलाकार बैन होने की वजह से वह हिट फिल्म के बाद भी बॉलीवुड में दोबारा किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. (फोटो साभार :Instagram@sabaqamarzaman)
दरअसल एक टॉक शो में सब कमर ने बॉलीवुड के कई एक्टर के खिलाफ काफी कुछ बोल दिया था. उस दौरान उनका ये क्लीप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. होस्ट ने सबा को बॉलीवुड एक्टर्स की फोटो दिखाकर पूछा कि अगर आपको इन स्टार्स को रिजेक्ट करना हो तो आप इन्हें रिजेक्ट करने का रीजन क्या देंगी. जब एंकर ने सबा को सलमान की फोटो दिखाई तो उन्होंने कहा- नहीं बाबा वो तो छिछोरा है, उसे तो डांस करना भी नहीं आता, ये तो कुछ भी करने लगता है, मुझे इसके साथ काम नहीं करना’.(फोटो साभार :Instagram@sabaqamarzaman)
सबा ने सलमान के अलावा इमरान हाशमी को लेकर भी काफी कुछ कहा था जब उनसे एंकर ने दोबारा पूछा कि क्या वह उनके साथ काम करना चाहेंगी तो उन्होंने कारण बताया कि नहीं, वह मुंह के कैंसर के डर से मर्डर अभिनेता के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. इसके साथ ही सबा ने रणबीर कपूर को भी नहीं छोड़ा. रॉकस्टार को रिजेक्ट करते हुए सब ने बताया,'नहीं क्योंकि मैंने सुना है उनका दीपिका पादुकोण के साथ चक्कर था. इस तरह एक के बाद एक कई बॉलीवुड एक्टर्स को सबा ने रिजेक्ट कर दिया था. (फोटो साभार :Instagram@sabaqamarzaman)
हद तो तब हुई जब उन्होंने रितेश देशमुख को बी ग्रेड एक्टर बताकर रिजेक्ट कर दिया था. एक्ट्रेस से जब रितेश देशमुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान की बड़ी एक्ट्रेस हूं और अगर मुझे बॉ़लीवुड में काम करना भी है तो किसी बड़े स्टार के साथ करूंगी किसी बी ग्रेड के हीरो के साथ नहीं. ये उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कही थीं. साथ ही एस्ट्रेस ने शो के आखिर में सोशल मीडिया पर एक बयान देते हुए साफ कर दिया था कि उन्होंने जिन स्टार्स के बारे में जो कुछ भी कहा वह सिर्फ मजे के लिए था. (फोटो साभार :Instagram@sabaqamarzaman)
सबा ने सलमान के अलावा इमरान हाशमी को लेकर भी काफी कुछ कहा था जब उनसे एंकर ने दोबारा पूछा कि क्या वह उनके साथ काम करना चाहेंगी तो उन्होंने कारण बताया कि नहीं, वह मुंह के कैंसर के डर से मर्डर अभिनेता के साथ काम नहीं करना चाहती हैं. इसके साथ ही सबा ने रणबीर कपूर को भी नहीं छोड़ा. रॉकस्टार को रिजेक्ट करते हुए सब ने बताया,'नहीं क्योंकि मैंने सुना है उनका दीपिका पादुकोण के साथ चक्कर था. इस तरह एक के बाद एक कई बॉलीवुड एक्टर्स को सबा ने रिजेक्ट कर दिया था. (फोटो साभार :Instagram@sabaqamarzaman)
हद तो तब हुई जब उन्होंने रितेश देशमुख को बी ग्रेड एक्टर बताकर रिजेक्ट कर दिया था. एक्ट्रेस से जब रितेश देशमुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान की बड़ी एक्ट्रेस हूं और अगर मुझे बॉ़लीवुड में काम करना भी है तो किसी बड़े स्टार के साथ करूंगी किसी बी ग्रेड के हीरो के साथ नहीं. ये उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कही थीं. साथ ही एस्ट्रेस ने शो के आखिर में सोशल मीडिया पर एक बयान देते हुए साफ कर दिया था कि उन्होंने जिन स्टार्स के बारे में जो कुछ भी कहा वह सिर्फ मजे के लिए था. (फोटो साभार :Instagram@sabaqamarzaman)
एक टिप्पणी भेजें