कोलकाता एयरपोर्ट पर बम की अफवाह को लेकर हड़कंप मच गया. दमदम एयरपोर्ट से बागडोगरा जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में जाने के पहले सिक्योरिटी चेक के दौरान एक महिला ने दावा किया कि उसके बैग में बम है.
महिला के दावे के साथ ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और महिला को सिक्योरिटी चेक के इलाके से बाहर लाया गया और उसकी अच्छी तरह से जांच की गई और उसकी बैग की तलाशी ली गयी, लेकिन उसकी बात गलत निकली.
बता दें कि विमान में चढ़ने से पहले
एयरपोर्ट
पर हर यात्री के बैग की जांच की जाती है. महिला उस चेकिंग लाइन में खड़ी थी. चेकिंग के दौरान महिला ने अचानक कहा कि उसके लगेज बैग में बम है.
महिला के लैगेज में बम रखने की बात कहते ही सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान अलर्ट हो गये. बैग की पड़ताल शुरू हुई. उनका लगेज बैग विमान में रखा मिला और तलाशी शुरू की. हालांकि महिला के लगेज बैग की जांच करने पर कोई बम नहीं मिला.
सूत्रों के मुताबिक, कस्टम विभाग कई बार महिला के बैग की जांच कर रहा था. इससे वह अचानक नाराज हो गई और बोली कि उनके बैग में बम है. दरअसल उसके बैग में कोई बम नहीं था. और इसके साथ ही एयरपोर्ट पर दहशत फैल गई.
सुरक्षा गार्ड एयरपोर्ट पर चेकिंग कर रहे थे. सेकेंडरी लैडर प्वाइंट सुरक्षा जांच के दौरान स्पाइस जेट स्टॉफ की एक महिला यात्री से बहस हो गई. कथित तौर पर महिला यात्री अचानक चिल्लाई, ‘क्या मेरे बैग में बम है?’
कोलकाता हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, सेकेंडरी लैडर प्वाइंट सुरक्षा जांच संबंधित एयरलाइन कर्मियों द्वारा की जाती है. महिला एयरपोर्ट की पांच स्तरीय सुरक्षा जांच के बाद विमान में चढ़ने के लिए आगे बढ़ रही थी.
उनके साथ एक बच्चा भी था. उस वक्त सिक्योरिटी गार्ड सेकेंडरी लैडर प्वाइंट सुरक्षा जांच के लिए महिला का हैंडबैग देखना चाहते थे. महिला यात्री का दावा है कि एयरपोर्ट के अंदर कई बार सामान की जांच करने के बाद विमान में चढ़ते समय उसके बैग की दोबारा जांच क्यों की जाएगी?
विमान उड़ने में करीब डेढ़ घंटे की हुई विलंब
इसे लेकर संबंधित एयरलाइन अधिकारियों और महिला यात्री के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद महिला यात्री चिल्लाई, बैग में बम है क्या? एक यात्री ने ऐसी बात क्यों कही, ये सवाल एयरलाइन स्टाफ के मन में उठा और उसके बाद चेकिंग शुरू हो गयी. दोपहर 12:55 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 594 की कॉम्बिंग की गई.
बाद में लगेज बैग की जांच करने पर कुछ नहीं मिला और विमान दोबारा बागडोगरा के लिए रवाना हो गया. फ्लाइट दोपहर करीब 12.55 बजे कोलकाता से बागडोगरा के लिए रवाना होने वाली थी. हालांकि, इस घटना के कारण उड़ान में डेढ़ घंटे से ज्यादा की देरी हुई. लेकिन एयरलाइन ने दावा किया कि महिला के मुंह से बम की बात सुनने के बाद वे कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें