दिनांक 07.08.2023 को सोशल मीडिया पर थाना परतापुर क्षेत्र मे स्थित काशी टोल प्लाजा के पास 03 गाडियों से कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा स्टन्टबाजी की गई थी जिसके सम्बन्ध मे उ0नि0 श्री पंकज कुमार द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0-300/23 धारा 147/341 भादवि पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 09.08.2023 को थाना परतापुर पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित दो वाहन 1.बलैनो UP15DW1934 रंग सफेद (वाहन स्वामी नितिन निर्वाल पुत्र वेदप्रकाश निर्वाल निवासी मुल्तान नगर थाना टीपीनगर मेरठ) 2. स्विफ्ट UP15BU0388 ( वाहन स्वामी विजय सिंह पुत्र घनश्याम निवासी पुठ्ठा थाना टीपीनगर मेरठ) को सीज कर थाने पर लाकर दाखिल किया गया तथा एक अभियुक्त नितिन निर्वाल पुत्र वेदप्रकाश निर्वाल निवासी मुल्तान नगर थाना टीपीनगर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. नितिन निर्वाल पुत्र वेदप्रकाश निर्वाल निवासी मुल्तान नगर थाना टीपीनगर मेरठ।
सीज किये गये वाहनो का विवरणः-
1.बलैनो कार UP15DW1934 रंग सफेद
2. स्विफ्ट कार UP15BU0388
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 मुकेश कुमार थाना परतापुर
2. का0 1458 सुधीर थाना परतापुर
एक टिप्पणी भेजें