
डांग जिले के नडगचोंड गांव में डांग आदिवासियों की विरासत और आदिवासी पहचान का अनावरण करते हुए आदिवासी बिरशामुंडा समूह की टीम ने आज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नडगचोंड गांव में आदिवासियों के पारंपरिक रीति-रिवाजों का जश्न मनाया। जिसमें विनोदभाई पवार के नेतृत्व में मालुंगा गांव से नडगचोंड गांव तक बाइक रैली निकाली गई, जिसमें डांगी नृत्य और वाद्य यंत्रों के साथ हर्षो उलाश और आदिवासी दिवस मनाया गया। जिसमें एक विशाल जनसैलाब हुआ जिसमें लगभग 2000 हजार आदिवासी भाई-बहन उपस्थित थे। प्रमुख नेता 1. विनोद पवार 2. रमेश भोये 3. चंदू लहरी 4. संपत सुयवंशी 5. शिवा पवार 6. महेंद्र पवार 7. रवि जादव 8. संतोष भुसारा 9 सापूतारा सब इंस्पेक्टर के.जे निरंजन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें