![दिव्यांग महिला से आभूषण व नकदी छीनकर भागे अज्ञात नकाबपोश](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/472x375_90/fetchdata16/images/8e/c4/5e/8ec45e5a22f0e93b8b8047375619b4cd8277be5a6d6d8e2e4c5e364d2ad0274b.webp)
महिला के पुत्र ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाने पर दी तहरीर
मीरजापुर, 26 अगस्त। दिव्यांग मां के साथ छिनैती करने करने वाले तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरुद्ध शनिवार को रतेह (देवरी दक्षिण) गांव निवासी महेन्द्र कुमार चौरसिया ने ड्रमंडगज थाने पर तहरीर दी।
महेन्द्र ने बताया कि उसकी दिव्यांग बुजुर्ग मां फूलकली देवी घर में अकेली थीं। दोपहर के लगभग दो बजे तीन अज्ञात बदमाश मुंह पर नकाब लगाकर काली बाइक से आए और फूलकुमारी का मुंह दबाकर पांच सौ ग्राम की चांदी की पेटी,
एक सोने की अंगूठी और सात सौ रूपये नकद छीनकर भाग गए। शाम को घर आने पर घटना की जानकारी हुई तो छिनैती करने वाले तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के विरुद्ध थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेन्द्र सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
महिला के पुत्र ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाने पर दी तहरीर
मीरजापुर, 26 अगस्त। दिव्यांग मां के साथ छिनैती करने करने वाले तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरुद्ध शनिवार को रतेह (देवरी दक्षिण) गांव निवासी महेन्द्र कुमार चौरसिया ने ड्रमंडगज थाने पर तहरीर दी।
महेन्द्र ने बताया कि उसकी दिव्यांग बुजुर्ग मां फूलकली देवी घर में अकेली थीं। दोपहर के लगभग दो बजे तीन अज्ञात बदमाश मुंह पर नकाब लगाकर काली बाइक से आए और फूलकुमारी का मुंह दबाकर पांच सौ ग्राम की चांदी की पेटी,
एक सोने की अंगूठी और सात सौ रूपये नकद छीनकर भाग गए। शाम को घर आने पर घटना की जानकारी हुई तो छिनैती करने वाले तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के विरुद्ध थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेन्द्र सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें