झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं शहर में एक पत्नी ने बैट से हमला कर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के पीछे कारण अवैध संबंधों को लेकर कलह सामने आई है. पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध होने के कारण पत्नी खफा थी.
इसे लेकर घर में दोनों के बीच आए दिन कलह होती थी. शनिवार को भी दंपती के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ. उस दौरान तैश में आई पत्नी ने पति के सिर पर बैट से जोरदार वारकर उसे मौत की नींद सुला दिया. दंपती के तीन संतान हैं. इनमें दो बेटियां और एक बेटा है. हत्या का शिकार हुआ युवक झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी था.
aaa
थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया के मुताबिक रामगढ़ निवासी बंटी वाल्मीकि (42) झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था. वह शहर में पीपली चौक इलाके में धर्मकांटे के पास किराए के मकान में रहता था. शनिवार को दोपहर में वह घर पर था. उस समय वह महिला से फोन पर बात कर था. इसको लेकर पति-पत्नी में फिर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान गुस्साई पत्नी कविता ने बंटी के सिर में बैट से जोरदार वार कर दिया. सिर में चोट लगने से बंटी अचेत होकर गिर गया. उसके सिर से खून बहने लगा. बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
aaa
पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी को किया राउंड अप
सूचना पर कोतवाल राममनोहर ठोलिया और डीएसपी रोहिताश देवंदा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बंटी को बीडीके अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बंटी की पत्नी कविता को राउंडअप कर लिया है. इस संबंध में बंटी के चचेरे भाई रामगढ़ निवासी रोहत ने कविता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
aaa
हत्या के बाद कविता ने दूसरी महिला पर लगाया आरोप
पति को बैट से ताबड़तोड़ पीटने के बाद जब कविता को लगा कि बंटी अब जिंदा नहीं है तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. पड़ोसी आए तो कविता ने झूठी कहानी रचते हुए कहा कि किसी महिला ने उसके पति की हत्या कर दी. कविता ने पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया. वारदात के समय घर पर पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे. पुलिस ने भी जब कविता से पूछताछ की तो उसने कहा कि मंजूड़ी आई थी. उसने मार दिया और भाग गई.
aaa
डॉग स्क्वॉयड ने खोला हत्या का राज
बाद में पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो बंटी के मकान में किसी के भी प्रवेश करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. इस पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड को बुलाया. पुलिस का डॉगी बैट को सूंघने के बाद महिलाओं के बीच खड़ी कविता के पास जाकर रुक गया. उसके बाद पुलिस ने कविता को थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने बंटी की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं शहर में एक पत्नी ने बैट से हमला कर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के पीछे कारण अवैध संबंधों को लेकर कलह सामने आई है. पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध होने के कारण पत्नी खफा थी.
थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया के मुताबिक रामगढ़ निवासी बंटी वाल्मीकि (42) झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था. वह शहर में पीपली चौक इलाके में धर्मकांटे के पास किराए के मकान में रहता था. शनिवार को दोपहर में वह घर पर था. उस समय वह महिला से फोन पर बात कर था. इसको लेकर पति-पत्नी में फिर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान गुस्साई पत्नी कविता ने बंटी के सिर में बैट से जोरदार वार कर दिया. सिर में चोट लगने से बंटी अचेत होकर गिर गया. उसके सिर से खून बहने लगा. बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
aaa
पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी को किया राउंड अप
सूचना पर कोतवाल राममनोहर ठोलिया और डीएसपी रोहिताश देवंदा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बंटी को बीडीके अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बंटी की पत्नी कविता को राउंडअप कर लिया है. इस संबंध में बंटी के चचेरे भाई रामगढ़ निवासी रोहत ने कविता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
aaa
हत्या के बाद कविता ने दूसरी महिला पर लगाया आरोप
पति को बैट से ताबड़तोड़ पीटने के बाद जब कविता को लगा कि बंटी अब जिंदा नहीं है तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. पड़ोसी आए तो कविता ने झूठी कहानी रचते हुए कहा कि किसी महिला ने उसके पति की हत्या कर दी. कविता ने पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया. वारदात के समय घर पर पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे. पुलिस ने भी जब कविता से पूछताछ की तो उसने कहा कि मंजूड़ी आई थी. उसने मार दिया और भाग गई.
aaa
डॉग स्क्वॉयड ने खोला हत्या का राज
बाद में पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो बंटी के मकान में किसी के भी प्रवेश करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. इस पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड को बुलाया. पुलिस का डॉगी बैट को सूंघने के बाद महिलाओं के बीच खड़ी कविता के पास जाकर रुक गया. उसके बाद पुलिस ने कविता को थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने बंटी की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
एक टिप्पणी भेजें