- जब झगड़े में फंस गए थे शाहरुख खान, कोई नहीं था साथ, तब बड़ा भाई बनकर आया स्टार, बोला- 'कोई टच करे तो...' | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

जब झगड़े में फंस गए थे शाहरुख खान, कोई नहीं था साथ, तब बड़ा भाई बनकर आया स्टार, बोला- 'कोई टच करे तो...'

जब झगड़े में फंस गए थे शाहरुख खान, कोई नहीं था साथ, तब बड़ा भाई बनकर आया स्टार, बोला- 'कोई टच करे तो...'

ई दिल्ली: Shahrukh Khan special bonding with Sanjay Dutt: 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का एक थ्रोबैक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh khan) शो होस्ट करते नजर आ रहे हैं.

गेस्ट के तौर पर उनके सामने एक मशहूर एक्टर बैठे हैं, जिन्हें शाहरुख खान अपने दिल के करीब मानते हैं. उन्होंने शाहरुख खान की तब मदद की थी, जब उनका मुंबई में कोई नहीं था. किंग खान ने बताया था कि क्यों वे उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं.

‘केबीसी’ के सेट पर जब संजय दत्त गेस्ट बनकर पहुंचे थे, तब शाहरुख खान ने उनके साथ अपनी मजबूत बॉन्डिंग का खुलासा किया था. शाहरुख खान वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘छोटा सा किस्सा सुनाना चाहूंगा सभी को. जब मैं मुंबई में नया-नया आया था. मेरा कोई दोस्त नहीं था. मैं किसी को नहीं जानता था और मेरा किसी के साथ झगड़ा हो गया था. किसी से उम्मीद नहीं थी. उम्मीद कर रहा था कि मैं दिल्ली में होता. मेरा मां-बाप भी नहीं थे.’

शाहरुख खान, संजय दत्त को बड़ा भाई मानते हैं.

शाहरुख खान मानते हैं अपना बड़ा भाई

शाहरुख खान भरी-भरी आवाज में आगे कहते हैं, ‘तब एक आदमी था, जो जीप लेकर मेरे पास आया था. वह थे संजय दत्त. वे बोले- अगर तुझे कोई छूता है, तो मुझे बताना.’ शाहरुख की बातें सुनकर संजय दत्त मुस्कुराने लगते हैं. किंग खान फिर उन्हें अपना बड़ा भाई बताते हैं.

7 सितंबर को रिलीज होगी ‘जवान

शाहरुख अगली बार फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे. एटली कुमार के निर्देशन में बनी ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. शाहरुख के अलावा फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम रोल निभा रहे हैं. दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में खास अपीयरेंस है. फिल्म में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी खास रोल में हैं.

;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;

संजय दत्त ‘लियो’ में आएंगे नजर

संजय दत्त की बात करें, तो वे अगली बार लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ में नजर आएंगे. इस फिल्म से संजू बाबा तमिल सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. वे फिल्म में एंटोनी दास नाम का किरदार निभा रहे हैं. संजय ने 2022 की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ से साउथ सिनेमा में कदम रखा था.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...