बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल इन दिनों अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की इस फिल्म में एक्टर विजय राज के पिता के किरदार में नजर आएंगे।
'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच एक मीडिया संस्थान को दिए गए साक्षात्कार में अभिनेता ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर खुलकर बात की है। बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर कही यह बात परेश रावल ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर चलने वाले इन ट्रेंड्स को अटेंशन नहीं देता हूं। बॉलीवुड को कोई हिला नहीं सकता। हम यहां लंबे समय से टिके हुए हैं, लेकिन इसके साथ मैं कहना चाहूंगा कि हमें और अधिक एकजुट होने की जरुरत है, इससे हम इस तरह के मुद्दों का सामना बेहतर ढंग से कर सकते हैं।''
'स्क्रिप्ट और किरदार मेन फैक्टर' इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बात कि कैसे स्क्रिप्ट फिल्मों का चुनाव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक्टर ने आगे कहा, ''मैंने कई फिल्में सिर्फ पैसे के लिए की हैं, लेकिन अब मैं पूरी तरह से इस स्पेस से बाहर आ चुका हूं। स्क्रिप्ट और किरदार मेन फैक्टर होता है। इसके साथ ही मैं डायरेक्ट और को-स्टार भी देखता हूं। एक अच्छी टीम आपके अंदर से अच्छी परफॉर्मेंस बाहर लेकर आती है।''
25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म बता दे कि परेश रावल कई दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। एक्टर हेरा फेरी, ओएजी, वेलकम, उरी सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। एक्टर जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे भी अहम किरादर में नजर आने वाली हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें