ट्रेलर को देखकर फैंस अभिनेत्री की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। वेब सीरीज ताली में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर के रोल में हैं। ट्रेलर में अभिनेत्री को अपने हक के लिए जूझते हुए दिखाया गया है। संघर्ष के दौरान उन्हें समाज की कई कुरीतियों को झेलते हुए भी दिखाया गया है। समाज से लड़कर वह अपनी पहचान एक किन्नर से सोशल वर्कर के रूप में बनाती है। सुष्मिता सेन की 'ताली' में यही दिखाया गया है। 'ताली' में एक्ट्रेस का यही पावरफुल अंदाज दिखाया गया है। ट्रेलर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सुष्मिता इस रोल में काफी अच्छी लग रही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुष्मिता इस रोल के साथ जरूर इंसाफ करेंगी । हम इस वेब सीरीज को जरूर देखेंगे।' एक और यूजर ने लिखा, 'सुष्मिता इस वेब सीरीज के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।' बता दें कि सुष्मिता ने पिछले वर्ष अक्टूबर में 'ताली' का फर्स्ट लुक शेयर किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को कैप्शन दिया था, 'ताली - बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी। इस खूबसूरत व्यक्ति को चित्रित करने और उसकी कहानी को सामने लाने का सौभाग्य पाने से ज्यादा गर्व और आभारी कुछ भी नहीं है।' 'ताली' 15 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।
मंगलवार, 8 अगस्त 2023
अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी आगामी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं। इसकी रिलीज डेट का एलान हो चुका है।
फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इस फिल्म में किन्नर का किरदार निभाया है। फिल्म में सुष्मिता का किरदार गणेश से गौरी बनने तक का सफर तय करता है, लेकिन कहानी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। यह एक बदलाव की नई पहल भी करता है और ट्रांसजेंडर्स को उनका जीने का हक भी दिलाता है।
एक टिप्पणी भेजें